Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे (Anand Dubey) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोग फिर चाहे पीएम मोदी (Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) और जेपी नड्डा (JP Nadda) हो सब हमेशा परिवारवाद की बात करते हैं, लोकिन दूसरों के परिवारवाद की. इन्हें अपना परिवारवाद (अपना दल, सुहेलदेव पार्टी, लोक जन शक्ति पार्टी) दिखाई नहीं देता है. इन्हें अनराग ठाकुर और धर्मेंद्र प्रधान का परिवार नहीं दिखाई देता है.


उद्धव गुट के (शिवसेना UBT) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, बीजेपी 'इंडिया' गठबंधन से इतना क्यों डरी हैं? आप अपनी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन करें, कोई आपको परेशान नहीं करेगा. अगर आप केवल 'इंडिया' गठबंधन को गाली देंगे, परिवारवाद की बात करेंगे, कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं को अपने पाले में करने की कोशिश करेंगे, आप 400 सीटों का भ्रम पैदा करेंगे, तो आप लोकसभा चुनाव में 200 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएंगे.





पीएम मोदी ने किया ये वादा
दरअसल 18वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव अप्रैल-मई में ही होना है. ऐसे में हर राजनीतिक दल और उसके शीर्ष नेता अपने-अपने लिहाज से दावा भी कर रहे हैं और वादा भी कर रहे हैं. इन सबके बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एक नारा को हर जगह प्रचारित और प्रसारित करने में जी-जान से जुटे हैं. यह नारा है अबकी बार...400 पार.


हाल ही में इस दावे को बीजेपी के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद तक में पुरजोर तरीके से रखा. राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 'मैं देश का मिजाज  देख रहा हूं कि एनडीए को तो 400 पार करवा के ही रहेगा, लेकिन बीजेपी को 370 सीट जरूर देगी. बीजेपी को 370 सीट और एनडीए को 400 पार.'



ये भी पढ़ें: Maharashtra: जब वर्षों बाद आया पुराने साथी नारायण राणे का कॉल, जानें- कैसा था अशोक चव्हाण का रिएक्शन