Lok Sabha Election 2024: शिंदे गुट के नेता के बेटे को उद्धव ठाकरे ने इस क्षेत्र से बनाया उम्मीदवार, सीट बंटवारे पर चर्चा के बीच बड़ा कदम
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. बता दें कि, एमवीए में अभी सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी है.
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) सहयोगी दलों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत जारी रहने के बीच शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को अमोल कीर्तिकर (Amol Kirtikar) को मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया. अमोल के पिता और सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नीत शिवसेना से जुड़े हैं.
ठाकरे ने निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमोल की उम्मीदवारी की घोषणा की. हालांकि, एमवीए सहयोगियों - शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र-पवार) और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अभी भी जारी है. ठाकरे ने अपने संबोधन में गोखले ब्रिज के पुनर्निर्माण में खामी के लिए बृह्नमुंबई महानगर पालिका पर तंज कसा और बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आयुक्त इकबाल चहल पर भी निशाना साधा बीएमसी में लगभग दो वर्षों से कोई निर्वाचित निकाय नहीं है.
उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को दी ये चुनौती
ठाकरे ने सत्तारूढ़ बीजेपी को लोकसभा के साथ विधानसभा और नगर निगम के चुनाव कराने की चुनौती दी. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा, बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में कृपाशंकर सिंह भी शामिल थे. उद्धव ठाकरे की ओर से दावा किया गया कि, कृपाशंकर सिंह जिस समय कांग्रेस में थे, तब उन पर बीजेपी ने आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया था.
इतना ही नहीं उद्धव ठाकरे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की उम्मीदवारी पर भी सवाल उठाया. ठाकरे ने कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने गुना से एक पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ता को टिकट दिया, उन्होंने तब के कांग्रेस उम्मीदवार सिंधिया को हरा दिया, लेकिन अब उनकी जगह बीजेपी ने सिंधिया को मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-Maharashtra News: बीड जिले में रेल की पटरी पर मिला पुलिस अधिकारी का शव, सुसाइड नोट बरामद