मुंबई में कांग्रेस और उद्धव ठाकरे ने इतनी सीटों पर ठोका दावा? समझें पूरा हिसाब-किताब
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर 27 फरवरी को महाविकास अघाड़ी की बैठक होगी. अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. नौ सीटों पर पेंच फंसा हुआ है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की कवायद शुरू हो गई है. महाराष्ट्र कांग्रेस ने गुरुवार (22 फरवरी) को एक हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में लोकसभा की सभी 48 सीटों का जायजा लिया गया. 27 फरवरी को महाविकास अघाड़ी (MVA) की बैठक होगी. एमवीए में उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस शामिल हैं. 28 फरवरी तक सीट शेयरिंग फाइनल करने की कोशिश होगी. प्रकाश अंबेडकर के सभी शर्तों को मानने के लिए कांग्रेस तैयार है.
बैठक में कांग्रेस ने दावा किया कि हमारे सर्वे में महाराष्ट्र में एमवीए मजबूत स्थिती में है. सूत्रों के मुताबिक, मुंबई में कांग्रेस लोकसभा की छह सीटों में से तीन सीटों पर लड़ना चाहती है. कांग्रेस मुंबई उत्तर पश्चिम, मुंबई उत्तर मध्य और मुंबई दक्षिण मध्य सीट चाहती है. शिवसेना मुंबई में चार सीट लड़ना चाहती है.
जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ने के दिए संकेत? कहा- 'राहुल गांधी अच्छे नेता हैं लेकिन...'
राहुल गांधी ने किया फोन
न सिर्फ राज्य इकाई बल्कि कांग्रेस का आलाकमान भी महाराष्ट्र को लेकर एक्टिव हो चुका है. गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से फोन पर बातचीत की. इन नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर ही चर्चा हुई है.
महाराष्ट्र में कहां फंसा है पेच?
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. एमवीएम में अभी तीन दल हैं. अगर प्रकाश आंबेडकर मान जाते हैं तो ये कुनबा बढ़कर चार दलों को हो जाएगा. फिलहाल कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे के बीच 48 में 39 सीटों पर सहमति बन चुकी है. नौ सीटों पर अभी फैसला होना बाकी है. शरद पवार भी इस बात को कह चुके हैं कि मामला नौ सीटों पर ही अटका हुआ है.
इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा था कि महाविकास अघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है. अंतिम फैसले की घोषणा 27 और 28 फरवरी को गठबंधन की बैठक के बाद की जाएगी.