Maharashtra: अगले हफ्ते MVA की बैठक, सीट बंटवारे पर होगा फैसला, शिवसेना-कांग्रेस की जिद पर क्या बैठेगा गणित?
MVA Meeting: महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर है कि MVA अगले हफ्ते एक बैठक करेगी और इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.
Maha Vikas Aghadi Meeting: महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के प्रमुख नेताओं की अगले सप्ताह बैठक होने की संभावना है, जहां वज्रमूठ रैलियों को फिर से शुरू करने के बारे में निर्णय लिया जा सकता है. साथ ही, लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर विभिन्न एमवीए नेताओं के विरोधाभासी बयानों के आलोक में, बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना है. शिवसेना (UBT) महाराष्ट्र में कम से कम 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है.
जहां कांग्रेस बीएमसी और नागपुर नगरपालिका चुनाव अपने दम पर लड़ने का विचार कर रही थी, वहीं शिवसेना (यूबीटी) राज्य में कम से कम 19 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई है.
कुछ दिन पहले चर्चा में आया था संजय राउत का बयान
कुछ दिन पहले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने कहा था, 2019 के चुनावों में, शिवसेना ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 18 और दादरा और नगर हवेली से एक सीट जीती थी. राउत ने नांदेड़ में कहा, "अगले लोकसभा चुनाव में हम जीतेंगे...महाराष्ट्र से 18 और दादरा और नगर हवेली से एक सहित शिवसेना के सभी 19 उम्मीदवार चुने जाएंगे."
हालांकि अविभाजित शिवसेना ने 2019 में 18 सीटें जीती थीं, लेकिन उन 18 सांसदों में से 13 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ शामिल हो गए, जब उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनके विद्रोह के कारण पार्टी में विभाजन हो गया.
MVA गठबंधन पर बोले संजय राउत
संजय राउत ने कहा, “महा विकास अघाड़ी राज्य में एकजुट है और रहेगी. गठबंधन के सहयोगियों के बीच कोई मतभेद नहीं है. अभी तक कोई चुनावी फॉर्मूला तय नहीं हुआ है क्योंकि अभी भी बातचीत चल रही है. हालांकि, महा विकास अघाड़ी लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेगी.” उन्होंने आगे कहा कि एमवीए के घटक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) द्वारा जीती गई चार सीटें और कांग्रेस द्वारा जीती गई एक सीट भी उनके पास रहेगी.
ये भी पढ़ें: Watch: पत्नी को कंधे पर बिठाकर NCP विधायक नरहरि जिरवाल ने किया ऐसा डांस, देखते रह गए लोग, वीडियो वायरल