Lok Sabha Elections 2024: एक सीट और दावेदार दो, NCP के गढ़ में किसके नाम पर लगेगी मुहर? जयंत पाटिल ने कह दी बड़ी बात
NCP Candidate List: NCP में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सांसद अमोल कोल्हे और विलास लांडे में से किसे उम्मीदवारी के लिए तय किया जाएगा. अमोल कोल्हे ने विलास लांडे को शुभकामनाएं दी है.
Shirur Lok Sabha Constituency: शिरूर लोकसभा क्षेत्र में एनसीपी की ओर से किसे प्रत्याशी बनाया जाएगा, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इस शिरूर लोकसभा सीट पर एनसीपी नेता विलास लांडे के दावा करने के बाद ऐसा लग रहा है कि एनसीपी खुद नामांकन की लड़ाई लड़ रही है. सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सांसद अमोल कोल्हे और विलास लांडे में से किसे उम्मीदवारी के लिए तय किया जाएगा. उसमें अमोल कोल्हे ने रिएक्शन देते हुए विलास लांडे को शुभकामनाएं दी है.
क्या बोले सांसद अमोल कोल्हे?
सांसद अमोल कोल्हे ने कहा कि मुझे मीडिया से पता चला कि विलास लांडे 2024 की शिरूर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. मैं विलास लांडे को शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि इस महत्वाकांक्षा के होने में कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन दौड़ अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि मैं अभी तक नहीं जीता हूं, अमोल कोल्हे ने कहा, यह समझाते हुए कि वह अभी भी शिरूर लोकसभा क्षेत्र में हैं.
भोसरी के पूर्व विधायक विलास लांडे के जन्मदिन के मौके पर अमोल कोल्हे विधानसभा क्षेत्र में बैनर लगाए गए हैं. इन बैनरों पर विलास लांडे को भावी सांसद के रूप में संबोधित किया गया है और संसद की तस्वीर भी दिखाई दे रही है. इससे पुणे की राजनीति में कई तरह की चर्चाएं छिड़ गई हैं.
विलास लांडे ने क्या कहा?
एनसीपी नेता विलास लांडे 2009 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन राजनीति से इतर सिनेमैटोग्राफर अमोल कोल्हे को नॉमिनेट किया गया. विलास लांडे ने कहा कि शरद पवार और अजित पवार ने अमोल कोल्हे को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया था. उस समय उनका नामांकन भी हुआ था. उसके बाद हमने एक पार्टी के तौर पर 2019 के चुनाव के लिए काम किया. मैं आज ही नहीं बल्कि 1992 से राजनीति में हूं. इसलिए मैंने भविष्य के सांसद के रूप में फ्लेक्स किया है.
जयंत पाटिल ने क्या कहा
इससे पहले बोलते हुए जयंत पाटिल ने कहा था कि शिरूर लोकसभा के लिए स्क्रीनिंग चल रही है. लेकिन अमोल कोल्हे हमारी पार्टी के अच्छे उम्मीदवार हैं, उन्होंने लोकसभा में अच्छा काम किया है. उनके अलावा कई अच्छे उम्मीदवार हैं. उन्होंने अमोल कोल्हे की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका संसदीय करियर अच्छा है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: NCP नेता जयंत पाटिल ने सीएम शिंदे के इस फैसले का किया समर्थन, बीजेपी पर साधा निशाना