महाराष्ट्र में थमा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, सुप्रिया सुले और नारायण राणे से लेकर इन नेताओं की किस्मत दांव पर
Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 3: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. अब 7 मई को 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के नतीजों का एलान 4 जून को होगा.
Lok Sabha Election Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर महाराष्ट्र में तैयारियां तेज है. आज लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. तीसरे चरण के चुनाव में 7 मई, 2024 को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में राज्य के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा. तीसरे चरण में सुप्रिया सुले (Supriya Sule), सुनील तटकरे (Sunil Tatkare) और नारायण राणे (Narayan Rane) की साख भी दांव पर है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में किन सीटों पर होगा मतदान?
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हाटकांगले सीट पर वोट डाले जाएंगे. इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए बीजेपी, एनसीपी, शिवसेना यूबीटी और शिवसेना के कुछ प्रमुख उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
किसका किससे है मुकाबला?
1- बारामती: सुनेत्रा पवार (एनसीपी अजित गुट) बनाम सुप्रिया सुले (एनसीपी शरद पवार)
2- रायगढ़: सुनील तटकरे (एनसीपी अजित गुट) बनाम अनंत गीते (शिवसेना यूबीटी)
3- माढ़ा: रंजीतसिंह नाइक निंबालकर (बीजेपी) बनाम धैर्यशील मोहिते पाटिल (एनसीपी शरद पवार)
4- सांगली: संजयकाका पाटिल (बीजेपी) बनाम चंद्रहार पाटिल (शिवसेना यूबीटी)
5- उस्मानाबाद: अर्चना पाटिल (एनसीपी अजित गुट) बनाम ओमराजे निंबालकर (शिवसेना यूबीटी)
6- लातूर: सुधाकर तुकाराम श्रंगारे (बीजेपी) बनाम शिवाजीराव कालगे (कांग्रेस)
7- सोलापुर: राम सतपुते (बीजेपी) बनाम प्रणीति शिंदे (कांग्रेस)
8- सातारा: उदयनराजे भोसले (बीजेपी) बनाम शशिकांत शिंदे (एनसीपी शरद पवार)
9- कोल्हापुर: संजय मांडलिक (शिवसेना) बनाम शाहू छत्रपति महाराज (कांग्रेस)
10- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग: नारायण राणे (बीजेपी) बनाम विनायक राउत (शिवसेना यूबीटी)
11- हटकनंगले: धैर्यशील संभाजीराव माने (शिवसेना) बनाम सत्यजीत पाटिल (शिवसेना यूबीटी)
2019 चुनाव में 11 सीटों पर किसे जीत, किसे मिली हार
1- बारामती: विजेता रहीं एनसीपी की सुप्रिया सुले. जिन्हें 686,714 वोट मिले.
2- रायगढ़: एनसीपी के सुनील तटकरे जीते. 486,968 वोट मिले.
3- माढ़ा: बीजेपी के रंजीतसिंह हिंदूराव नाइक-निंबालकर जीते. जिन्हें 586,314 वोट मिले.
4- सांगली: संजयकाका पाटिल (बीजेपी) जीते. इन्हें 508,995 वोट मिले.
5- उस्मानाबाद: शिवसेना के ओमप्रकाश भूपालसिंह जीते. इन्हें 596,640 वोट मिले.
6- लातूर: बीजेपी के सुधाकर तुकाराम श्रंगारे जीते. 661,495 वोट मिले.
7- सोलापुर: भाजपा के डॉ. जय सिद्धेश्वर शिवाचार्य महास्वामीजी जीते. 524,985 वोट मिले.
8- सातारा: एनसीपी के उदयनराजे भोसले जीते. 579,026 वोट मिले.
9- कोल्हापुर: शिवसेना के संजय सदाशिवराव मांडलिक जीते. 749,085 वोट मिले.
10- रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग: शिवसेना के विनायक राउत जीते. जिन्हें 458,022 वोट मिले.
11- हातकणंगले: शिवसेना के धैर्यशील संभाजीराव माने जीते. 661,495 वोट मिले.
महाराष्ट्र में दूसरे चरण का वोटिंग प्रतिशत
अकोला- 61.79 फीसदी
अमरावती- 63.67 फीसदी
नांदेड- 60.94 फीसदी
परभणी- 62.26 फीसदी
बुलढाणा- 62.03 फीसदी
यवतमाल-वाशिम- 62.87 फीसदी
वर्धा- 64.85 फीसदी
हिंगोली- 63.54 फीसदी
ये भी पढ़ें- नासिक सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला, BJP नेता अनिल जाधव ने निर्दलीय भरा पर्चा, बताई ये वजह