(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Lok Sabha Election Voting Highlights: आखिरी चरण के साथ महाराष्ट्र में खत्म हुआ लोकसभा का चुनाव, नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Voting Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर वोटिंग हो गई.
LIVE
Background
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Polling Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मुंबई की छह सीटों समेत कुल 13 सीटों पर आज वोट डाले गए. मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक और भिवंडी सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के लिए ये आखिरी चऱण का मतदान था.
पांचवे चरण के प्रमुख उम्मीदवार
महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अभिनेता-राजनेता भूषण पाटिल, उज्ज्वल निकम, वर्षा गायकवाड़, अरविंद सावंत, यामिनी जाधव, सांसद राहुल शेवाले, पूर्व सांसद अनिल देसाई, रवींद्र वायकर, अमोल कीर्तिकर, श्रीकांत शिंदे और हेमंत तुकाराम गोडसे हैं. फेज 5 में सभी की नजर इन उम्मीदवारों पर होगी.
पांचवे चरण में किसका किससे है मुकाबला?
1- मुंबई उत्तर: पीयूष गोयल (बीजेपी) का मुकाबला भूषण पाटिल (कांग्रेस) से है.
2- मुंबई उत्तर मध्य: उज्जवल निकम (बीजेपी) का मुकाबला वर्षा गायकवाड (कांग्रेस) से है.
3- मुंबई दक्षिण: अरविंद सावंत (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला यामिनी जाधव (शिवसेना) से है.
4- मुंबई दक्षिण मध्य: राहुल शेवाले (शिवसेना) की लड़ाई अनिल देसाई (शिवसेना यूबीटी) से है.
5- मुंबई उत्तर-पश्चिम: रवीन्द्र वायकर (शिवसेना) का मुकाबला अमोल कीर्तिकर (शिवसेना यूबीटी) से है.
6- मुंबई उत्तर-पूर्व: संजय दीना पाटिल (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला मिहिर कोटेचा (बीजेपी) से है.
7- कल्याण: डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) का मुकाबला वैशाली दारेकर-राणे (शिवसेना यूबीटी) से है.
8- ठाणे: राजन बाबूराव विचारे (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला नरेश म्हस्के (शिवसेना) से है.
9- भिवंडी: कपिल मोरेश्वर पाटिल (बीजेपी) का मुकाबला सुरेश म्हात्रे (एनसीपी) से है.
10- पालघर: हेमन्त सावरा (बीजेपी) की लड़ाई भारती कामडी (शिवसेना यूबीटी) से है.
11- धुले: शोभा दिनेश (कांग्रेस) का मुकाबला भामरे सुभाष रामराव (बीजेपी) से है.
12- डिंडोरी: भास्कर मुरलीधर भगारे (शरद गुट) का मुकाबला डॉ. भारती प्रवीण पवार (बीजेपी) से है.
13- नासिक: हेमंत तुकाराम गोडसे (शिवसेना) का मुकाबला राजाभाऊ वाजे (शिवसेना उद्धव गुट) से है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में बीजेपी प्रत्याशी के दफ्तर के बाहर चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले में एक्शन, 30 पर FIR, 5 गिरफ्तार
Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: शाम पांच बजे तक कितनी वोटिंग
भिवंडी- 48.89
धुले- 48.81
डिंडोरी- 57.06
कल्याण- 41.70
मुंबई उत्तर- 46.91
मुंबई उत्तर मध्य- 47.32
मुंबई उत्तर-पूर्व- 48.67
मुंबई दक्षिण- 44.22
मुंबई दक्षिण मध्य- 48.26
नासिक- 51.16
पालघर- 54.32
ठाणे- 45.38
Maharashtra Lok Sabha Election Voting Live: किस सीट कितनी वोटिंग?
मुंबई उत्तर सीट पर 39.99
मुंबई उत्तर मध्य 37.66
मुंबई दक्षिण- 36.64
मुंबई दक्षिण मध्य- 38.77
मुंबई उत्तर-पश्चिम39.91
मुंबई उत्तर-पूर्व- 39.15
कल्याण- 32.43
ठाणे- 36.07
भिवंडी- 37.06
पालघर- 42.48
धुले- 39.97
डिंडोरी- 45.95
नासिक- 39.41
Maharashtra Election Voting Live: महाराष्ट्र में अब तक 27.78 प्रतिशत वोटिंग
महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. एक बजे तक सभी सीटों को मिलाकर कुल 27.78 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे तक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
Maharashtra Election Polling Live: वोट डालने के बाद अनिल कपूर और विशाल डडलानी ने की ये अपील
मुंबई में अभिनेता अनिल कपूर ने वोट डालने के बाद कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए." इसके अलावा अपना वोट डालने के बाद संगीतकार विशाल डडलानी ने कहा, "मुंबई देश की वित्तीय राजधानी है. यह मुंबईकरों की जिम्मेदारी है कि वे बाहर आएं और देश के बाकी हिस्सों को रास्ता दिखाएं. यह हमारे लिए उन लोगों को वोट देने का मौका है, जिन्होंने आपके लिए काम किया. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें."
Maharashtra Election Voting Live: महाराष्ट्र में कहां कितना प्रतिशत मतदान?
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र में 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 15.93 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से से वोटिंग हो रही है.
धुले- 17.38 फीसदी
दींडौरी- 19.50 प्रतिशत
नासिक- 16.30 प्रतिशत
पालघर- 18.60 फीसदी
भिवंडी- 14.79 फीसदी
कल्याण- 11.46 फीसदी
ठाणे- 14.86 प्रतिशत
मुंबई उत्तर- 14.71 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पश्चिम- 17.53 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पूर्व- 17.01 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-मध्य- 15.73 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण-मध्य- 16.69 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण- 12.75 प्रतिशत