Maharashtra Lok Sabha Election Voting Highlights: आखिरी चरण के साथ महाराष्ट्र में खत्म हुआ लोकसभा का चुनाव, नतीजों के लिए 4 जून का इंतजार
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Voting Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इसके साथ ही महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों पर वोटिंग हो गई.
भिवंडी- 48.89
धुले- 48.81
डिंडोरी- 57.06
कल्याण- 41.70
मुंबई उत्तर- 46.91
मुंबई उत्तर मध्य- 47.32
मुंबई उत्तर-पूर्व- 48.67
मुंबई दक्षिण- 44.22
मुंबई दक्षिण मध्य- 48.26
नासिक- 51.16
पालघर- 54.32
ठाणे- 45.38
मुंबई उत्तर सीट पर 39.99
मुंबई उत्तर मध्य 37.66
मुंबई दक्षिण- 36.64
मुंबई दक्षिण मध्य- 38.77
मुंबई उत्तर-पश्चिम39.91
मुंबई उत्तर-पूर्व- 39.15
कल्याण- 32.43
ठाणे- 36.07
भिवंडी- 37.06
पालघर- 42.48
धुले- 39.97
डिंडोरी- 45.95
नासिक- 39.41
महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. एक बजे तक सभी सीटों को मिलाकर कुल 27.78 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. शाम 6 बजे तक लोग अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.
मुंबई में अभिनेता अनिल कपूर ने वोट डालने के बाद कहा, "मैंने अपना वोट डाल दिया है. भारत के सभी नागरिकों को वोट करना चाहिए." इसके अलावा अपना वोट डालने के बाद संगीतकार विशाल डडलानी ने कहा, "मुंबई देश की वित्तीय राजधानी है. यह मुंबईकरों की जिम्मेदारी है कि वे बाहर आएं और देश के बाकी हिस्सों को रास्ता दिखाएं. यह हमारे लिए उन लोगों को वोट देने का मौका है, जिन्होंने आपके लिए काम किया. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें."
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में महाराष्ट्र में 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 15.93 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 7 बजे से से वोटिंग हो रही है.
धुले- 17.38 फीसदी
दींडौरी- 19.50 प्रतिशत
नासिक- 16.30 प्रतिशत
पालघर- 18.60 फीसदी
भिवंडी- 14.79 फीसदी
कल्याण- 11.46 फीसदी
ठाणे- 14.86 प्रतिशत
मुंबई उत्तर- 14.71 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पश्चिम- 17.53 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-पूर्व- 17.01 प्रतिशत
मुंबई उत्तर-मध्य- 15.73 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण-मध्य- 16.69 प्रतिशत
मुंबई दक्षिण- 12.75 प्रतिशत
मुंबई में वोट डालने के बाद एक्टर अनुपम खेर ने कहा है, "मेरी अपील है कि घरों से निकलिए और वोट दीजिए. अगर आप वोट नहीं करेंगे लॉन्ग वीकेंड पर जाएंगे तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि आप सरकार से, नगरपालिका से, बीसीसीआई से कोई शिकायत करने का अधिकार नहीं है. विकास के मुद्दों पर वोट करें."
केंद्रीय मंत्री और डिंडौरी से बीजेपी उम्मीदवार भारती प्रवीण पवार ने कहा, ''मुझे खुशी है कि जब हम लोकतंत्र का त्योहार मनाते हैं तो भारत दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश करता है कि हम सबसे मजबूत लोकतंत्र की भूमि हैं. मुझे लगता है कि हमारी यात्रा जारी है. पीएम मोदी ने जिसके लिए संकल्प लिया है, वह है विकसित भारत, जनता ने ये मान लिया है-फिर एक बार मोदी सरकार, अब की बार 400 पार."
मुंबई में अपना वोट डालने के बाद अभिनेता सुरेश ओबेरॉय ने कहा"मुझे नहीं लगता कि गर्मी की स्थिति के कारण मुंबईकर वोट डालने के लिए बाहर नहीं आएंगे. लोग निश्चित रूप से बाहर आएंगे और वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. मैं सभी से अनुरोध कर रहा हूं कि वे वोट डालने के लिए बाहर आएं.
मुंबई में वोट डालने के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, "यह सबसे बड़ा त्योहार है और सभी को वोट करना चाहिए क्योंकि आपको 5 साल बाद यह मौका मिलेगा. अगर आपने वोट नहीं दिया है तो आपको शिकायत करने का कोई अधिकार नहीं है."
बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा कि वोट न देने वालों के लिए कुछ प्रावधान होने चाहिए, जैसे टैक्स में बढ़ोतरी या कोई और सजा.
मुंबई में बीजेपी नेता शाइना एनसी ने वोट डालने के बाद कहा, "मुंबईकरों के लिए संदेश है कि सोचें, वोट करें. क्योंकि अगर आप वोट करते हैं तो ही आप सिस्टम की आलोचना कर सकते हैं. अगर आप वोट करते हैं तो ही आप सवाल कर सकते हैं और वित्तीय राजधानी के रूप में मुंबई के लिए मैं मुझे लगता है कि यह बेहद जरूरी है कि हमारे पास संसद में सही प्रतिनिधि हों. आपने देखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने किस तरह का काम किया है और विकसित भारत के लिए उनका दृष्टिकोण एक वास्तविकता है. यह शायद पहली बार है कि मुंबई में हमें कोई विरोधी नहीं दिख रहा है. हम केवल प्रो-इनकंबेंसी देखते हैं और यह मोदी जादू के कारण है.
शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने आरोप लगाया है कि बूथों के बाहर सुविधाओं को लेकर मतदाताओं की काफी शिकायतें आ रही हैं. मतदाता गर्मी को मात देकर बड़ी संख्या में मतदान करने का प्रयास कर रहे हैं. कम से कम मतदाता लाइनों को छाया/पंखों में रखने से मदद मिल सकती है. वे ज्यादा कुछ नहीं चाहते, बस शांत रहने के लिए बुनियादी चीज़ें चाहते हैं. कृपया इस पर गौर करें. उन्होंने चुनाव आयोग को एक्स पर पोस्ट में टैग किया है.
महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है. सभी सीटों को मिलाकर कुल 11 बजे तक यानी शुरुआती चार घंटे में 15.93 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा.
अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान और बेटे जुनैद खान ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं अभिनेत्री अनीता राज ने भी वोट कर दिया है. उन्होंने कहा, "हम सभी इस देश के जिम्मेदार नागरिक हैं. मुझे पता चला है कि मतदान प्रतिशत कम है. आलसी मत बनो. बाहर निकलें और मतदान करें, यह बहुत महत्वपूर्ण है."
अभिनेता राहुल बोस ने महाराष्ट्र के मुंबई में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके अलावा अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा ने वोट कर दिया है. उन्होंने कहा, "कृपया अपने घर से बाहर निकलें और वोट करें."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अपना वोट डालने के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "श्रीकांत शिंदे ने जो काम किया है वह लोगों के सामने है और मुझे लगता है कि वे उन्हें तीसरी बार सत्ता में वापस लाने के लिए वोट करने जा रहे हैं. सभी को अपना वोट डालना चाहिए. मैं देख सकता हूं कि लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में सभी महत्वपूर्ण निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए हैं. इसलिए मुझे विश्वास है कि महाराष्ट्र के लोग महायुति को वोट देने जा रहे हैं."
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इसके अलावा अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी, उनकी बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट किया.
महाराष्ट्र में गायक कैलाश खेर ने अपना वोट डाल दिया है. इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि भारत बदल रहा है और इसके लिए आप (लोग) जिम्मेदार हैं. मैं चाहता हूं कि आप राष्ट्रहित में काम करते रहें."
महाराष्ट्र में बीजेपी नेता सैयद जफर इस्लाम ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. राज्य की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार मनाया जा रहा है. मुझे लगता है कि बीजेपी उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेंगे. मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट करें.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मी ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के साथ लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाला. इसके अलावा मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट किया.
मुंबई अभिनेता रणदीप हुड्डा ने वोट डाल दिया है. इस मौके पर उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में वोट के जरिए आपको अपना और अपने देश का भविष्य तय करने का अधिकार है. आपको वोट जरूर करना चाहिए. लोकतंत्र के इस उत्सव में हिस्सा लें और वोट करें."
मुंबई में शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए एक घंटे से लाइन में खड़ी हैं. शिकायत है कि सिर्फ एक ही ईवीएम मशीन है, इसलिए देरी हो रही है. उनका बेटा पहली बार मतदान करने जा रहा है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाल दिया है. राज्य की 13 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था.
महाराष्ट्र में 13 लोकसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से लोग मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. सुबह 9 बजे तक सभी 13 सीटों पर 6.33 फीसदी मतदान हुआ है.
मुंबई में एक मतदान केंद्र पर बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने वोड डाला. वहीं दिग्गज अभिनेत्री शोभा खोटे ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा, "मैंने सही उम्मीदवार को वोट दिया है. मैंने घर-घर जाकर वोट करने का विकल्प नहीं चुना और यहां वोट दिया ताकि लोग प्रेरित हों और बाहर आएं और वोट करें."
अपना वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल ने कहा, "इस चुनाव ने मुझे कई लोगों से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का मौका दिया है. एक मुंबईकर होने के नाते, जिस तरह से लोगों ने मेरी मेजबानी की है वह अद्भुत है. मेरे परिवार के सदस्य अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए विदेश से आए हैं."
मुंबई में अपना वोट डालने के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, "यह हर भारतीय के लिए बहुत गर्व का क्षण है. 140 करोड़ लोगों के चुनाव में भाग लेना गर्व का क्षण है. आज मतदान की प्रक्रिया बहुत सहज थी और मैं चाहूंगा मैं भारत के चुनाव आयोग और देश भर में काम कर रहे सभी अधिकारियों को बधाई देता हूं. इन चुनावों में मतदान करना वास्तव में प्रत्येक भारतीय के लिए गर्व का क्षण है. मैं प्रत्येक मतदाता से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें.''
महाराष्ट्र के नासिक से निर्दलीय उम्मीदवार शांतिगिरी महाराज ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद वोटिंग मशीन पर माला डाली.
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है कि अंधेरी पूर्व के भूता स्कूल में मशीनें बंद पड़ गई हैं. 250 मतदाता आधे घंटे से लाइन में खड़े हैं. अफसर कह रहे हैं कि सर्वर डाउन है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें.
शिवसेना (यूबीटी) सांसद और दक्षिण मुंबई से उम्मीदवार अरविंद सावंत ने कहा है, "लोगों ने मुझे जो प्यार दिया है, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं. 100% मैं (जीत की) हैट्रिक बनाऊंगा. अरविंद सावंत का मुकाबला शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव से है.
मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने कहा है, " "पहले मैं एक मंदिर जाऊंगा और फिर अपना वोट डालूंगा और उसके बाद, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों का दौरा करूंगा. लोकतंत्र में मतदान एक त्योहार है और मुझे उम्मीद है सभी मुंबईवासी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे." कांग्रेस ने वर्षा गायकवाड़ को मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.
महाराष्ट्र में मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार ने अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान आशीष शेलार ने कहा, "मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे हर पांच साल बाद आने वाले लोकतंत्र के इस त्योहार में भाग लें. ईसीआई ने अच्छी व्यवस्था की है और लोगों को ईसीआई के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. मैंने लोगों में बीजेपी के लिए उत्साह देखा है. महायुति (मुंबई में) सभी छह सीटें जीतेगी."
इसके अलावा अभिनेता फरहान अख्तर और जोया अख्तर ने भी वोट कर दिया है.
उत्तर मध्य मुंबई से कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने मतदान कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 8:30 बजे वोट डालने जाएंगे. महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग हो रही है.
दक्षिण मुंबई से शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने कहा है, "मैं सभी को संदेश देना चाहूंगी कि आपका वोट किसी ऐसे व्यक्ति को जाना चाहिए जो काम करता है और विकास करता है. संविधान ने आपको वोट देने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया है." यामिनी जाधव का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) सांसद और उम्मीदवार अरविंद सावंत से है.
महाराष्ट्र में अभिनेता अक्षय कुमार ने वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत विकसित रहे और मजबूत रहे. मैंने उसी हिसाब से मतदान किया है. लगभग 500-600 लोग अंदर मैंने खुद देखे हैं.
ठाणे में किसन नगर के मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद आपको लगेगा कि आप कहीं शादी में तो नहीं पहुंच गए, क्योंकि यहां पर जब कोई मतदाता मतदान करने आ रहा है तो उसका स्वागत ढोल-ताशा बजाकार किया जा रहा है. लोग भी खुश होकर इसके मजा ले रहे हैं.
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े होकर मतदान शुरू होने का इंतजार किया और फिर उन्होंने अपना वोट डाला. बता दें कि आज महाराष्ट्र की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है.
महाराष्ट्र के उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र के बांद्रा पश्चिम में एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल जारी है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
लोकसभा चुनाव के 5वें फेज में महाराष्ट्र की 13 सीटों पर सोमवार को वोटिंग होने वाली है. राज्य की 48 में से 35 सीटों का चुनाव 4 फेज में हो चुका है. लोकसभा की 13 सीटों के लिए 264 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें मुंबई के 6, ठाणे 3, पालघर 1, नासिक 2 और धुले का 1 चुनाव क्षेत्र है.
बैकग्राउंड
Maharashtra Lok Sabha Election Phase 5 Polling Highlights: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. मुंबई की छह सीटों समेत कुल 13 सीटों पर आज वोट डाले गए. मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई साउथ, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक और भिवंडी सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनावों के लिए ये आखिरी चऱण का मतदान था.
पांचवे चरण के प्रमुख उम्मीदवार
महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अभिनेता-राजनेता भूषण पाटिल, उज्ज्वल निकम, वर्षा गायकवाड़, अरविंद सावंत, यामिनी जाधव, सांसद राहुल शेवाले, पूर्व सांसद अनिल देसाई, रवींद्र वायकर, अमोल कीर्तिकर, श्रीकांत शिंदे और हेमंत तुकाराम गोडसे हैं. फेज 5 में सभी की नजर इन उम्मीदवारों पर होगी.
पांचवे चरण में किसका किससे है मुकाबला?
1- मुंबई उत्तर: पीयूष गोयल (बीजेपी) का मुकाबला भूषण पाटिल (कांग्रेस) से है.
2- मुंबई उत्तर मध्य: उज्जवल निकम (बीजेपी) का मुकाबला वर्षा गायकवाड (कांग्रेस) से है.
3- मुंबई दक्षिण: अरविंद सावंत (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला यामिनी जाधव (शिवसेना) से है.
4- मुंबई दक्षिण मध्य: राहुल शेवाले (शिवसेना) की लड़ाई अनिल देसाई (शिवसेना यूबीटी) से है.
5- मुंबई उत्तर-पश्चिम: रवीन्द्र वायकर (शिवसेना) का मुकाबला अमोल कीर्तिकर (शिवसेना यूबीटी) से है.
6- मुंबई उत्तर-पूर्व: संजय दीना पाटिल (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला मिहिर कोटेचा (बीजेपी) से है.
7- कल्याण: डॉ. श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) का मुकाबला वैशाली दारेकर-राणे (शिवसेना यूबीटी) से है.
8- ठाणे: राजन बाबूराव विचारे (शिवसेना यूबीटी) का मुकाबला नरेश म्हस्के (शिवसेना) से है.
9- भिवंडी: कपिल मोरेश्वर पाटिल (बीजेपी) का मुकाबला सुरेश म्हात्रे (एनसीपी) से है.
10- पालघर: हेमन्त सावरा (बीजेपी) की लड़ाई भारती कामडी (शिवसेना यूबीटी) से है.
11- धुले: शोभा दिनेश (कांग्रेस) का मुकाबला भामरे सुभाष रामराव (बीजेपी) से है.
12- डिंडोरी: भास्कर मुरलीधर भगारे (शरद गुट) का मुकाबला डॉ. भारती प्रवीण पवार (बीजेपी) से है.
13- नासिक: हेमंत तुकाराम गोडसे (शिवसेना) का मुकाबला राजाभाऊ वाजे (शिवसेना उद्धव गुट) से है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में बीजेपी प्रत्याशी के दफ्तर के बाहर चुनाव अधिकारी से मारपीट मामले में एक्शन, 30 पर FIR, 5 गिरफ्तार
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -