(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: MVA में सीट बंटवारे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का बड़ा बयान, बोले- 'यह लड़ाई...'
MVA Seat Sharing: महाविकास अघाड़ी में 48 में से 30 सीट पर सहमती बन गई है. सीट शेयरिंग पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, हमारा फैसला योग्यता के आधार पर होगा.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में MVA गठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दल कांग्रेस नेता नाना पतोले का बड़ा बयान सामने आया है. एमवीए बैठक और सीट बंटवारे पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "सब कुछ ठीक है. हमारा फैसला (सीट बंटवारे पर) योग्यता के आधार पर होगा. यह लड़ाई सीटों की नहीं है बल्कि देश को बीजेपी शासन से मुक्त कराने की लड़ाई है..." महाविकास अघाड़ी (शिवसेना उद्धव गुट, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन) में 48 में से 30 सीट पर सहमती बन चुकी है. 18 सीटों को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
MVA ने प्रकाश आंबेडकर को भेजा न्योता
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने गुरुवार को प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) को महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन का हिस्सा बनने और सीट-बंटवारे पर चर्चा के लिए इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले, एनसीपी के शरद पवार गुट के जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र अंबेडकर को भेजा गया था, जिसमें उनसे सीट-बंटवारे की वार्ता में शामिल होने के लिए वीबीए के वरिष्ठ नेताओं को नियुक्त करने का अनुरोध किया गया था.
पत्र में दावा किया गया कि ''देश कठिन दौर से गुजर रहा है और तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है.'' कहा कि संविधान और देश की रक्षा करने की जरूरत है. पत्र में यह भी कहा गया है कि एमवीए सहयोगी सीट-बंटवारे पर चर्चा के लिए आज बैठक कर रहे हैं और वीबीए को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. अंबेडकर को संबोधित पत्र में कहा गया है, "हम चाहते हैं कि वीबीए गठबंधन वार्ता का हिस्सा बने." इस साल लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव होने हैं.