Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के सीटों को लेकर चर्चा करने के लिए राज्य की विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी की आज एक अहम बैठक होनी है. बैठक सुबह 11:00 बजे शुरू होनी है. ये बैठक मुंबई के नरीमन पॉइंट इलाके में स्तिथ ट्राइडेंट होटल में MVA के घटक दलों की बैठक होनी है. प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाडी को भी मीटिंग में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.


प्रकाश आंबेडकर होंगे शामिल?
वंचित बहुजन आघाडी की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष धैर्यवर्धन पुंडकर मीटिंग में शामिल होंगे. प्रकाश आंबेडकर इस समय छत्रपति संभाजी नगर के दौरे पर हैं. सभी की नजरे इस मीटिंग पर टिकी हुई है. आज देखना यह अहम होगा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई फैसला होता है या फिर कोई नई तारीख सामने आएगी? बता दें कि लोकसभा सीट शेयरिंग और गठबंधन में वंचित बहुजन आघाड़ी को शामिल करने को लेकर बीते गुरुवार के दिन बैठक हुई थी. गुरुवार के दिन हुए बैठक के बाद बैठक की अगली तारीख 30 जनवरी तय की गई थी.


सीट बंटवारे पर होगी चर्चा
इस साल होने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर चर्चा के बीच, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने कहा कि प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाड़ी को मंगलवार को मुंबई में होने वाली एमवीए के घटक दलों की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है. इस महीने की शुरुआत में, आंबेडकर ने शिवसेना (यूबीटी) से अपील की थी कि अगर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के दल सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने में विफल रहते हैं, तो वह महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए वीबीए के साथ गठबंधन करे.


इसके बाद आंबेडकर ने कहा था कि आगामी आम चुनावों में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए (राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से) 24-24 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन एमवीए आगामी चुनावों के लिए गठबंधन बनाने के सिलसिले में वाम दलों और वीबीए से बात कर रहा है. महा विकास आघाड़ी के साथ वीबीए के गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर, राउत ने सोमवार को कहा कि एमवीए के घटक दलों की मंगलवार को मुंबई में अंतिम बैठक होगी और अन्य सभी दलों को आमंत्रित किया गया है.


उन्होंने कहा, 'आंबेडकर के वीबीए को बैठक में सादर आमंत्रित किया गया है और उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.' राउत ने कहा, 'आंबेडकर का रुख बहुत स्पष्ट है. उन्होंने पहले ही देश में मौजूदा तानाशाही नीतियों और संविधान के लगातार अपमान के खिलाफ अपने रुख की घोषणा कर दी है और एमवीए का भी यही रुख है.'


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'क्या नौटंकी चल रही है?...', नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन और सीएम केजरीवाल का जिक्र कर बोले संजय राउत