Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शरद गुट की तैयारी, इन सीटों पर पैनी नजर
Lok sabha Election 2024: शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान एनसीपी अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत भी की है.
Maharashtra Politics: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने इस साल की पहली छमाही में होने वाले आम चुनाव से पहले महाराष्ट्र की 10 लोकसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति की सोमवार को समीक्षा की. पवार ने जलगांव में मुंबई उत्तर पूर्व, भिवंडी, डिंडोरी, माधा, कोल्हापुर, अहमदनगर, सतारा, बीड, हिंगोली और रावेर के पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की. अक्टूबर में 15 सीटों के लिए पवार ने ऐसी ही बैठक की थी. पिछले साल जुलाई में अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी टूट गई थी.
शरद पवार की उम्र को लेकर अजित पवार ने कसा तंज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता एवं महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने चाचा शरद पवार की उम्र को लेकर उन पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग 80 वर्ष से अधिक आयु के हो जाने पर भी राजनीति से सेवानिवृत्त नहीं होना चाहते. अजित पवार ने ठाणे में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारी 58 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्त होते हैं. ज्यादातर लोग 75 वर्ष की आयु के होने के बाद अपने सक्रिय पेशेवर जीवन को आमतौर पर रोक देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग (शरद पवार जैसे) भी हैं जो 80 वर्ष की आयु को पार कर और अब 84 वर्ष के होने पर भी सेवानिवृत्ति के लिए तैयार नहीं हैं.’’
अजित पवार और उनके प्रति निष्ठा रखने वाले कुछ विधायक पिछले साल जुलाई में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हुए थे. इसके बाद, उन्होंने एनसीपी के नाम और चुनाव चिह्न पर दावा किया था. इस कदम को एनसीपी संस्थापक शरद पवार ने निर्वाचन आयोग में चुनौती दी थी. अजित ने कहा, ‘‘हम यहां काम करने के लिए हैं और हम काम करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए राज्य सरकार में शामिल हुए हैं. मराठा समुदाय को आरक्षण के लिए चलाये जा रहे आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कार्यकर्ता मनोज जरांगे को परोक्ष रूप से चेतावनी देते हुए अजित ने कहा कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई के कई इलाकों में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए सैकड़ों लोग, दो गिरफ्तार