(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: '4 जून को BJP सरकार जा रही है फिर भी...', संजय राउत का बड़ा दावा
Lok Sabha Chunav 2024: संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन का समर्थन किया है तो वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने स्वाति मालीवाल केस में कहा कि विभव कुमार नियम के तहत गिरफ्तार हुए हैं.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) केस में उनके पीएम विभव कुमार (Bibhav Kumar) की गिरफ्तारी के खिलाफ रविवार को बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच करने के ऐलान किया था, लेकिन पुलिस ने पहले ही रोक दिया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल के इस मार्च का महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने समर्थन किया. संजय राउत ने कहा कि 4 जून को बीजेपी की सरकार जाने वाली है, फिर भी विपक्ष को डराया और धमकाया जा रहा है.
संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा, ''मैं अरविंद केजरीवाल के आंदोलन का स्वागत करता हूं. सरकार 4 जून को बदलने जा रही है. फिर भी विपक्ष को डराया और धमकाया जा रहा है. यह केवल दिल्ली में ही नहीं बल्कि मुंबई में भी हो रहा है. चोरी का पैसा बचाने के लिए जो गृह मंत्री खुद आते हैं, गृह मत्री को खुद आना पड़ता है. यह दिल्ली में भी और दूसरे स्टेट में होता है. अगर उन्होंने आंदोलन की घोषणा की है तो होनी चाहिए.''
#WATCH | Mumbai: On Delhi CM Arvind Kejriwal to protest outside the BJP headquarters today, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "I welcome this. The government is going to change on June 4... Even today the opposition is being intimidated and threatened, this is happening… pic.twitter.com/vTgoewvGBv
— ANI (@ANI) May 19, 2024
बता दें कि इससे पहले वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर संजय राउत ने कटाक्ष किया था. उन्होंने इसे प्रधानमंत्री का ‘आखिरी नामांकन’ बताया और कहा था कि जब किसी बड़े नेता की विदाई होती है, तो इसी तरह बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. उन्होंने कहा, “हम बार-बार इस बात पर जोर दे रहे हैं कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आखिरी चुनाव है. यह उनकी विदाई यात्रा थी. इस बार उन्हें वाराणसी में जीत का परचम लहराने के लिए संघर्ष करना होगा. देश की राजनीति से अब नरेंद्र मोदी नामक अध्याय समाप्त होने जा रहा है. बीजेपी इस चुनाव में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी."
ये भी पढ़ें- Pune Gas Tanker Blast: पुणे में चाकण शिक्रापुर रोड पर गैस टैंकर में विस्फोट, कई घर ढहे, एक किलोमीटर तक धमाके की गूंज