Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT), एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और शरद पवार में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. यूपी के बाद सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र पर तमाम पार्टियों की नजर बनी हुई है. यूं तो हर कोई जीत का दावा कर रहा है. एक तरफ जहां बीजेपी का नारा है 'अबकी बार 400 पार' तो वहीं दूसरी तरह महाविकास अघाड़ी के नेता ये साफ कह चुके हैं कि उनका मकसद सिर्फ और सिर्फ बीजेपी को हराना है. इस बीच महाराष्ट्र में किसका दबदबा है, किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती है इसे लेकर इंडिया टीवी ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये अनुमान लगाया गया है कि किसे कितनी सीटें मिल सकती है.


किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?
महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें हैं. इन 48 सीटों में से सर्वे के अनुसार बीजेपी को 25, शिवसेना उद्धव गुट 8, एनसीपी अजित गुट 4, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट 6, कांग्रेस को 2 और एनसीपी शरद पवार गुट को 3 सीटें मिलने का अनुमान है.


बता दें, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी में सीटों को लेकर तस्वीर अब साफ हो गई है. कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा विपक्ष के अंदर अब सहमती बन गई है. राज्य में 48 सीटों में से शिवसेना (UBT) 21 सीटों पर, कांग्रेस 15, शरद पवार की एनसीपी 9, वंचित बहुजन अघाड़ी 2 और राजू शेट्टी की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि उम्मीदवारों को लेकर अभी कोई एलान नहीं हुआ है.


दूसरी तरफ बीजेपी ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि महागठबंधन में सीट फॉर्मूला क्या रहने वाला है. लेकिन कहा जा रहा है कि बीजेपी की तरफ से भी सीट बंटवारे की तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी. इसके लिए बीजेपी के अंदर बैठकों का दौर भी जारी है. इस साल पहली बार होगा जब दो गुटों में बंटी एनसीपी और अलग हुई शिवसेना चुनावी दंगल में आमने सामने होगी. 


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में MVA का फॉर्मूला तय! कांग्रेस-NCP और शिवेसना में इतनी सीटों पर समझौता