Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में कितनी सीटों पर बनी सहमति? शरद पवार ने दिया अपडेट, साहू महाराज को टिकट का ऑफर
Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां लगातार रणनीति बनाने में जुटी है. इसी कड़ी में MVA के घटक दलों के बीच 39 लोकसभा सीटों पर सहमति बनी है.
Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाडी (MVA) के घटक दलों के बीच महाराष्ट्र में 39 लोकसभा सीट पर सहमति बन गयी है. उन्होंने कहा कि शेष पांच-छह सीट पर अभी और चर्चा की जाएगी. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है.
39 लोकसभा सीटों पर बनी सहमति
शरद पवार, छत्रपति साहू महाराज से मिलने के बाद कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. एनसीपी संस्थापक ने आगामी लोकसभा चुनाव में साहू महाराज को एमवीए से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव किया है. विपक्षी दलों के बीच सीट के बंटवारे की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘39 सीट पर सहमति बन गयी है. हम शेष पांच-छह सीट पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि उन्होंने साहू महाराज की उम्मीदवारी के बारे में घटक दलों- शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के साथ चर्चा नहीं की है. शरद पवार ने कहा, ‘‘उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ते देखकर मुझे प्रसन्नता होगी. वह लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं.
9 लोकसभा सीटों पर अभी भी फंसा पेंच
महाविकास आघाड़ी के बीच 39 सीटों पर तो सहमति बन गई है लेकिन 9 लोकसभा सीटों पर घटक दलों के बीच अभी भी पेंच फंसा हुआ है. जिसमें से 2 सीटें मुंबई की भी है. प्रदेश में लोकसभा की कुल 48 सीटें है. अकोला लोकसभा सीट को लेकर अभी पेंच फंसा है. प्रकाश आंबेडकर को ये सीट दी जा सकती है. पिछले चार चुनावों से यहां बीजेपी का कब्जा है.
अकोला के बाद 8 और सीटों पर सहमति बाकि है एमवीए के घटक दलों ने ये सीटें जीती है इसमें से किसी पर कांग्रेस तो कभी शिवसेना तो कभी एनसीपी का कब्जा रहा है. आपको बता दें कि महाविकास आघाड़ी में शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-एसपी, कांग्रेस और शिवसेना यूबीटी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Raj Thackeray: एनडीए में MNS की एंट्री से BJP को कितना होगा फायदा? क्या 'इंडिया' गठबंधन पड़ेगा कमजोर