Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में 48 सीटों पर वोटिंग का फाइनल आंकड़ा जारी, जानें सुप्रिया सुले Vs सुनेत्रा पवार की सीट का हाल
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने ताजा आंकड़ों में ये बताया है कि महाराष्ट्र में हुए लोकसभा चुनाव में कहां कितना मतदान हुआ है. राज्य में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.

Lok Sabha Election Voting Percentage: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में समाप्त हो चुका है. अब राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर कहां कितना मतदान हुआ इसके बारे में चुनाव आयोग ने अहम जानकारी शेयर की है. एक प्रेस रिलीज में ECI ने बताया कि चुनाव के आंकड़ों को कोई भी नहीं बदल सकता है. चुनाव आयोग की तरफ से ये आंकड़े 25 मई को जारी किए गए थे.
महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर कहां कितना मतदान?
अहमदनगर - 66.61%
अकोला - 61.79%
अमरावती - 63.67%
औरंगाबाद - 63.03%
भंडारा-गोंदिया - 67.04%
बीड - 70.92%
भिवंडी - 59.89%
बुलढाणा - 62.03%
चंद्रपुर - 67.55%
धुले - 60.21%
डिंडोरी - 66.75%
गढ़चिरौली-चिमूर - 71.88%
हिंगोली - 63.54%
जलगांव - 58.47%
जालना - 69.18%
कल्याण - 50.12%
मुंबई उत्तर - 57.02%
मुंबई उत्तर मध्य - 51.98%
मुंबई उत्तर पूर्व - 56.37%
मुंबई उत्तर पश्चिम - 54.84%
मुंबई दक्षिण - 50.06%
मुंबई दक्षिण मध्य - 53.60%
नागपुर - 54.32%
नांदेड़ - 60.94%
नंदुरबार - 70.68%
नासिक - 60.75%
पालघर - 63.91%
परभणी - 62.26%
पुणे - 53.54%
रामटेक - 61.01%
रावेर - 64.28%
सांगली - 55.12%
सतारा - 57.38%
शिरडी - 63.03%
शिरूर - 54.16%
सोलापुर - 53.91%
ठाणे - 52.09%
वर्धा - 64.85%
यवतमाल-वाशिम - 62.87%
बारामती - 53.08%
कोल्हापुर - 56.18%
लातूर - 63.32%
माधा - 54.72%
मावल - 54.87%
उस्मानाबाद - 62.45%
रायगढ़ - 56.72%
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग - 55.68%
सांगली - 62.84%
महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं?
बारामती सीट से सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार, बीड से पंकजा मुंडे, नारायण राणे, महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के दो वंशज छत्रपति साहू महाराज और उदयनराजे भोसले, अमोल कीर्तिकर, अमरावती से उम्मीदवार नवनीत कौर राणा, वर्धा से रामदास तडस, यवतमाल-वाशिम से संजय देशमुख, नांदेड़ से प्रतापराव चिखलीकर और परभणी से महादेव जानकर प्रमुख उम्मीदवारों में से एक हैं.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
महाराष्ट्र में 2019 का लोकसभा चुनाव चार चरणों में चुनाव संपन्न हुआ था. महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 11 अप्रैल को 7 सीटों पर, 18 अप्रैल को 10, 23 अप्रैल को 14 और 29 अप्रैल को 17 सीटों पर वोट डाले गए थे. ये चुनाव UPA और NDA के बीच लड़ा गया था. UPA में कांग्रेस (INC) और एनसीपी पार्टी (NCP) का गठबंधन था. वहीं NDA में बीजेपी और और शिवसेना का गठबंधन था.
NDA में बीजेपी ने 23 सीटें और शिवसेना ने 18 सीटें जीतीं. वहीं UPA में कांग्रेस ने एक सीट और एनसीपी ने 4 सीटें जीतीं थी. इस चुनाव में AIMIM ने एक सीट और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीती थी. 2019 के चुनाव में मतदाता मतदान का प्रतिशत 61.02 फीसदी था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra MLC Election: राज ठाकरे का बड़ा दांव, इस फिल्म डायरेक्टर को बनाया उम्मीदवार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

