Gujarat Exit Poll Result 2024 Live: गुजरात में फिर BJP या इंडिया गठबंधन चौंकाएगी? थोड़ी देर में एबीपी-सी वोटर का एग्जिट पोल
Gujarat ABP Cvoter Exit Polls LIVE: गुजरात में लोकसभा चुनाव के परिणाम किसके पक्ष में जाएंगे, इसको लेकर एग्जिट पोल के नतीजे थोड़ी देर में जारी होंगे.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Exit Poll 2024 Live: महाराष्ट्र और उसके पड़ोसी राज्य गुजरात में लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है जो कि कई हद तक नतीजों की तस्वीर साफ कर देते हैं. दोनों ही राज्यों के एग्जिट पोल थोड़ी देर में सामने आएंगे.
महाराष्ट्र
48 लोकसभा सीटों वाला महाराष्ट्र सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. यहां जीती जाने वाली सीटें सरकार बनाने का रास्ता बनाती हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.02 प्रतिशत वोट पड़े थे. बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने मिलकर 41 सीटें जीती थीं. अविभाजित एनसीपी को चार, एआईएमआईएम को एक और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी. इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.
पांच साल में बदली महाराष्ट्र की राजनीति
महाराष्ट्र में बीते पांच साल में राजनीतिक परिदृश्य बदल गया है. शिवसेना और एनसीपी का विभाजन हो गया है और दोनों का एक-एक धड़ा बीजेपी के साथ आज महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ महायुति का हिस्सा है. यहां महायुति (शिवसेना, एनसीपी और बीजेपी) बनाम महाविकास अघाड़ी (शिवसेना-यूबीटी, एनसीपी शरद चंद्र पवार और कांग्रेस) के बीच मुकाबला है. ऐसे में कुछ सीट ऐसी हैं जहां शिवसेना और एनसीपी के दोनों धड़े आमने-सामने हैं.
48 सीटों पर मतदान का आंकड़ा
महाराष्ट्र में पांच चरणों में मतदान कराया गया. पिछले बार की तुलना में मतदान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है और 61.29 फीसदी वोट पड़े. पहले चरण में रामटेक , नागपुर , भंडारा-गोंदिया , गढ़चिरौली-चिमूर , चंद्रपुर, दूसरे चरण में बुलढाणा , अकोला , अमरावती , वर्धा , यवतमाल-वाशिम , हिंगोली , नांदेड़ , परभणी, तीसरे चरण में रायगढ़ , बारामती , उस्मानाबाद , लातूर , सोलापुर , माधा , सांगली , सतारा , रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग , कोल्हापुर , हटकनंगले, चौथे चरण में नंदुरबार , जलगांव , रावेर , जालना , औरंगाबाद , मावल , पुणे , शिरूर , अहमदनगर , शिरडी , बीड और पांचवें चरण में धुले , डिंडोरी , नासिक , पालघर , भिवंडी , कल्याण , ठाणे , मुंबई उत्तर , मुंबई उत्तर पश्चिम , मुंबई उत्तर पूर्व , मुंबई उत्तर मध्य , मुंबई दक्षिण मध्य , मुंबई दक्षिण मतदान कराया गया.
कई बड़े चेहरों की साख दांव पर
प्रत्याशियों की बात करें तो महाराष्ट्र में कई बड़े चेहरे हैं जिनकी किस्मत का फैसला 4 जून को होना है. इनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, सांसद नवनीत राणा, श्रीकांत शिंदे, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रतिष्ठित वकील उज्ज्वल निकम, सुनील तटकरे, सुनेत्रा पवार, नारायण राणे, पंकजा मुंडे, अमोल कोल्हे, सांसद सुप्रिया सुले और वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं.
गुजरात
केंद्रीय राजनीति में गुजरात का अहम स्थान है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों इसी राज्य से ताल्लुक रखते हैं. पीएम मोदी यूपी के वाराणसी से चुनावी मैदान में हैं लेकिन अमित शाह गुजरात के गांधीनगर के प्रत्याशी हैं. 2019 में सरकार बनाने में गुजरात ने अहम भूमिका निभाई क्योंकि बीजेपी ने यहां की सभी 26 सीटें जीती थीं और मुख्य विपक्षी कांग्रेस खाता तक नहीं खोल पाई. जब यहां 64.51 फीसदी मतदान हुआ था.
यह है मतदान का आंकड़ा
2024 के चुनाव में हालांकि वोटिंग पर्सेंटेज में गिरावट आई है. यहां सभी सीटों पर 7 मई को मतदान कराए गए और 60.13 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. कच्छ, बनासकांठा, पाटण, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदबादा पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड पर चुनाव कराए गए.
गुजरात के बड़े चेहरे
हालांकि सूरत सीट पर बीजेपी के मुकेशभाई चंद्रकांत पहले ही निर्विरोध जीत गए हैं. यहां के प्रमुख राजनीतिक चेहरों केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, आप के चैतर वासा के प्रदर्शन पर सबकी नजर है.
Exit Poll Result 2024 Live: इंडिया गठबंधन की बैठक में पहुंचे शरद पवार
इस बीच महाराष्ट्र से जितेंद्र आव्हाड और शरद पवार इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच हो रही इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
Exit Poll Result 2024 Live: बस खत्म होने वाला है एग्जिट पोल का इंतजार
महाराष्ट्र की 48 और गुजरात की 26 सीटों पर चुनाव खत्म हो चुका है. महाराष्ट्र में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे और शरद पवार मिलकर चुनाव लड़े. वहीं बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार ने साथ में मैदान में उतरने का फैसला किया. गुजरात में दो सीटों पर आप और 24 सीटों पर कांग्रेस मैदान में उतरी. साढ़े छह बजे से एबीपी न्यूज़ पर एग्जिट पोल शुरू होने जा रहा है.