Lok Sabha Elections: BJP और शिंदे गुट के बाद राज ठाकरे की पार्टी भी कल्याण सीट से लड़ेगी चुनाव? मनसे नेता ने दिया ये संकेत
Maharashtra Lok Sabha Election: एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बाद अब मनसे ने भी कल्याण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने की इच्छा जताई है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे दो दिवसीय दौरे पर कल्याण पहुंचे थे.
![Lok Sabha Elections: BJP और शिंदे गुट के बाद राज ठाकरे की पार्टी भी कल्याण सीट से लड़ेगी चुनाव? मनसे नेता ने दिया ये संकेत Lok Sabha Election Maharashtra After Eknath Shinde faction Raj Thackeray MNS from Kalyan seat Lok Sabha Elections: BJP और शिंदे गुट के बाद राज ठाकरे की पार्टी भी कल्याण सीट से लड़ेगी चुनाव? मनसे नेता ने दिया ये संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/9cac9f7081944447b888a304430b0afa1708741300122489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kalyan Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 में अब कुछ ही समय बचा हुआ है. ऐसे में राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के बाद अब मनसे ने भी कल्याण लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने की इच्छा जताई है. मनसे प्रमुख राज ठाकरे दो दिनों के लिए कल्याण पहुंचे. पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही है कि एमएनएस महागठबंधन में शामिल होगी.
इस बीच मनसे नेता अविनाश जाधव ने संकेत दिया है कि मनसे विधायक राजू पाटिल कल्याण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में अगर मनसे महागठबंधन में शामिल होने का फैसला करती है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कल्याण की सीट किसे मिलेगी? राज ठाकरे के कल्याण दौरे के बारे में बात करते हुए अविनाश जाधव ने कहा कि राज ठाकरे कल्याण लोकसभा की समीक्षा के लिए दो दिवसीय दौरे पर क्षेत्र में पहुंचे.
अविनाश जाधव ने क्या कहा?
राज ठाकरे ने शुक्रवार (23 तारीख) कल्याण-डोंबिवली में पदाधिकारियों के साथ बैठक की. राज ठाकरे कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल्याण-डोंबिवली में पिछले कुछ दिनों में बिगड़ती कानून व्यवस्था और राजनीतिक हालात पर बोला. अविनाश जाधव ने यह भी साफ किया कि मनसे कार्यकर्ता चाहते हैं कि राजू पाटिल कल्याण सांसद बनें. इस पर फैसला राज ठाकरे और राजू पाटिल लेंगे.
मनसे-बीजेपी गठबंधन का क्या हुआ?
पिछले कई दिनों से एमएनएस और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं. कुछ दिन पहले मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने बीजेपी के मंच पर एंट्री की थी. इस मौके पर बाला नंदगांवकर ने कहा कि हम अभी यह नहीं कह सकते कि राज्य में बीजेपी और एमएनएस के बीच गठबंधन होगा या नहीं, लेकिन हम मुंबई की समस्याओं के लिए एक साथ आए हैं. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने बाला नंदगांवकर को अपना सहयोगी बनाया. इसलिए मनसे और बीजेपी के बीच गठबंधन की चर्चाओं ने जोर पकड़ा था. फिलहाल गठबंधन को लेकर अभी तक किसी भी पार्टी ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)