Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की इस सीट पर सुप्रिया सुले VS सुनेत्रा पवार? संजय राउत की पहली प्रतिक्रिया, बताया किसकी होगी जीत
Lok Sabha Election 2023: महाराष्ट्र में ऐसी चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बारामती सीट पर सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से हो सकता है. इसपर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने टिप्पणी की है.
Supriya Sule VS Sunetra Pawar: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2023) में सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का मुकाबला सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) से होने की चर्चा है. इस पर ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने टिप्पणी की है. संजय राउत ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार के बीच कोई लड़ाई होगी. ये अफवाहें हैं." साथ ही संजय राउत ने ये भी भरोसा जताया कि चुनाव चाहे कोई भी लड़े, जीत सुप्रिया सुले की ही होगी.
बीजेपी ने बनाया ये प्लान
यह समीकरण कि पवार का मतलब बारामती और बारामती का मतलब पवार है, राज्य की राजनीति में दशकों से जड़ जमाए हुए है. सुप्रिया सुले को हराने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. चर्चा है कि बीजेपी ने सुप्रिया सुले को हराने के लिए पवार परिवार से ही किसी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है. इसलिए चर्चा शुरू हो गई है कि सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी.
क्या बोले संजय राउत?
इस बारे में पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा. ये अफवाहें चल रही हैं. हम भी राजनीति जानते हैं, हमने राज भी किया है. हम पवार परिवार को भी जानते हैं और हम बारामती की राजनीति को भी जानते हैं.'' चुनाव कोई भी लड़े, सुप्रिया सुले ही जीतेंगी.'' 'बारामती का मतलब है पवार... और पवार का मतलब है बारामती...' ये समीकरण पिछले कुछ दिनों से राज्य की राजनीति में रचे-बसे हैं. पहले से ही हाई-वोल्टेज बारामती लोकसभा सीट पर बीजेपी की नजर है. ऐसे में अजित पवार की बगावत से बनी हवा से शरद पवार गुट को कितना नुकसान होगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई में मानवता हुई शर्मसार! 53 साल के शख्स ने 8 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार