Maharashtra News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. उधर, मुंबई (Mumbai) की छह सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी (BJP) इनकी समीक्षा करेगी. बीजेपी के मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि 2-3 क्लस्टर में लोकसभा सीटों की समीक्षा की जाएगी. शेलार ने कहा, ''यह कार्य पार्टी के शीर्ष नेतृत्व खुद करेंगे. इसके पहले मैंने और बवानकुले ने ग्रासरूट लेवल पर समीक्षा शुरू कर दी है.'' वहीं, महायुती में सीट शेयरिंग को लेकर शेलार ने कहा कि ''आखिरी निर्णय सीएम एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और रामदास अठावले समेत गठबंधन के सहयोगी करेंगे. यही सीट शेयरिंग पर ज्यादा स्पष्टता दे सकती है.''
ईवीएम को लेकर एनसीपी नेता संजय राउत ने जो बयान दिया है उस पर शेलार ने कहा, ''ईवीएम को पीएम मनमोहन सिंह सरकार के कार्यकाल में पेश किया गया था इसलिए राउत को कांग्रेस की आलोचना करनी चाहिए और उसके बाद ईवीएम पर सवाल करना चाहिए. अगर आप ईवीएम से अंधेरी की सीट जीतते हैं तो ठीक है लेकिन अगर हारते हैं तो आलोचना करते हैं. यह संजय राउत के जबल स्टैंडर्ड को दर्शाता है.'' वहीं, ईवीएम को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखी है. इस पर शेलार ने कहा कि पहले जयराम रमेश को यह जवाब देना चाहिए कि उन्हें तेलंगाना की जीत स्वीकार है या नहीं. इसके बाद उन्हें ईवीएम को सवाल करना चाहिए.
इंडिया गठबंधन की सीट शेयरिंग पर यह बोले शेलार
उधर, इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर सुप्रिया सुले ने जो कहा इस पर आशीष शेलार ने कहा कि ''इंडिया गठबंधन सनी देओल से ट्रेनिंग ले रहे हैं. ये केवल तारीख पर तारीख दे रहे हैं. आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे तारीख दे रहे हैं अब सुप्रिया सुले की भी इसमें एंट्री हो गई है.''
उद्धव न देखें राम मंदिर कार्यक्रम के न्योते का सपना- शेलार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्य़क्रम में उद्धव ठाकरे को न्योता न मिलने के मुद्दे पर कहा, ''उन्हें कौन न्योता देगा, कोई नहीं देगा वे इसके लायक नहीं है. उनका राम मंदिर में जीरो योगदान है. वास्तव में कार्यसेवकों ने बलिदान दिया है. मुलायम सिंह ने उनके ऊपर गोली चलवाई. उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ हाथ मिलाया उन्हें न्योता का सपना नहीं देखना चाहिए.''
ये भी पढ़ें- Bus Driver Strike: पुणे में हिट-एंड-रन कानून का जबरदस्त विरोध, पेट्रोल-डीजल की भारी कमी, वाहनों की लगी लंबी कतार