Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में बढ़ सकती है MVA की टेंशन, शिवसेना ने इन सीटों पर किया दावा, उद्धव ठाकरे ने की अहम बैठक
Lok Sabha Election 2024 को लेकर उद्धव बाला साहेब ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी ने कुछ सीटों पर अपना दावा ठोंका है. इससे MVA में टेंशन बढ़ सकती है.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव ठाकरे हर निर्वाचन क्षेत्र को परख रहे हैं. बारामती के बाद कोल्हापुर, शिरूर, अकोला और बुलढाणा लोकसभा क्षेत्रों की समीक्षा की गई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. ठाकरे ने पार्टी नेताओं को एकनाथ शिंदे के साथ गए सांसद प्रतापराव जाधव को आगामी चुनाव में हराने के लिए मेहनत करने के लिए कहा है.
सांसद प्रतापराव जाधव को हराने के लिए करें मेहनत- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के गढ़ बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि- जो वफादार लोग मेरे साथ रहे, वे इस गढ़ को बरकरार रखें. उन्होंने कहा कि बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र से हमारी पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है. ठाकरे ने पार्टी पदाधिकारियों को शिंदे के साथ गए सांसद प्रतापराव जाधव को हराने और इस गढ़ क्षेत्र में अपना उम्मीदवार चुनने का भी आदेश दिया है. उद्धव ठाकरे ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बुलढाणा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ उस क्षेत्र में भी अपनी ताकत बढ़ाएं जहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार खड़े होंगे, ताकि उन्हें हराने के लिए अभी से रणनीति तैयार की जा सके.
उद्धव ठाकरे ने अमरावती लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा की
उधर, अमरावती लोकसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में उद्धव ठाकरे ने पदाधिकारियों से कहा कि इस क्षेत्र में हमारी ताकत है और समर्थन है लेकिन इस ताकत को और बढ़ाने की तैयारी जारी रखें.
ठाकरे ने संकेत दिए कि INDIA अलायंस का यह भी मानना है कि इन लोकसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी का उम्मीदवार होगा. इस मौके पर ठाकरे ने कहा कि हम जल्द ही इस पर फैसला लेंगे कि इस लोकसभा क्षेत्र से किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा.
इसके साथ ही अकोला लोकसभा क्षेत्र को लेकर भी उद्धव ने बैठक में चर्चा की. शिवसेना नेता नितिन देशमुख ने कहा कि अकोला लोकसभा सीट महा विकास अघाड़ी को शिवसेना के लिए छोड़ना चाहिए. कांग्रेस को इस सीट पर चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब हमें नेतृत्व से आदेश मिलेगा तब हम इस सीट पर अपनी ताकत लगा देंगे.