Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (MVA) का फॉर्मूला तय हो गया है. सूत्रों के मुताबिक, कुल 48 सीटों में से ठाकरे समूह 21, एनसीपी 19 और कांग्रेस 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मुंबई की छह लोकसभा सीटों में से चार सीटों पर ठाकरे गुट जबकि एक-एक सीट पर कांग्रेस और एनसीपी के उम्मीदवार होंगे.
कई सीटों पर नहीं बन रही बात?
देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी कई महीने बचे हैं. लेकिन अभी से ही महाराष्ट्र में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. MVA ने भी अब अपनी कमर कस ली है. इस लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए सीटों पर चर्चा अभी से ही शुरू हो गई है. एबीपी मांझा में छपी एक खबर के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र की 48 सीटों में से पांच से छह सीटें ऐसी हैं, जिन पर MVA पूरी तरह सहमत नहीं है. इसलिए इन सीटों में बदलाव हो सकता है. बीजेपी ने इस बार अपनी रणनीति में बड़ा बदलाव किया है.
क्या था 2019 लोकसभा का गणित?
साल 2019 की अगर बात करें तो महाराष्ट्र में 48 सीटों पर लोकसभा चुनाव हुए थे. 2019 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन था. 2019 में बीजेपी ने 48 में से 23 सीटें जीती थी, जबकि शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत हासिल की थी. उस वक्त NCP ने भी चार सीटों पर अपना परचम लहराया था. वहीं कांग्रेस और अन्य के एक-एक उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. लेकिन आगामी चुनाव में बीजेपी की नजर 45 सीटें जीतने पर है. उसमें शिवसेना के गढ़ों पर बीजेपी की खास नजर होगी.
बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. देवेंद्र फडणवीस ने निर्देश दिया है कि पीएम मोदी की हर योजना को आम लोगों तक पहुंचाया जाए. अब देखना यह होगा कि बाकी पार्टियां अपना गणित कैसे लगाती हैं. मौजूदा समय में हर चुनाव शिवसेना-बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय होता है. ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी की रणनीति के बाद शिवसेना क्या करती है.