Lok Sabha Elections: 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेगी स्वराज्य संगठन? संभाजीराजे छत्रपती ने की ये बड़ी घोषणा
Lok Sabha Elections 2024 Date: स्वराज्य संगठन ने अपनी पहली जनसभा कल (26 मार्च) को नवी मुंबई में की. इस जनसभा के दौरान, छत्रपती संभाजी राजे भोसले ने घोषणा की कि वह 2024 के सभी चुनाव लड़ेंगे.
Lok Sabha Elections 2024: संभाजी राजे छत्रपती द्वारा स्थापित स्वराज्य संगठन की पहली जनसभा कल (26 मार्च) नवी मुंबई में हुई. बाइक रैली के माध्यम से शक्ति का बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर यह जनसभा की गई. एबीपी माझा में छपी एक खबर के अनुसार, इस जनसभा के दौरान, छत्रपती संभाजी राजे भोसले ने घोषणा की कि वह 2024 के सभी चुनाव लड़ेंगे. इस समय स्वराज्य संगठन भी एक राजनीतिक दल के रूप में उभरा है. इसके साथ ही संभाजी राजे ने राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार और स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत की जमकर आलोचना की. संभाजी राजे छत्रपती ने मांग की कि दोनों मंत्री अहंकारी हैं और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
क्या बोले संभाजी राजे?
इस अवसर पर अपने भाषण में संभाजी राजे ने घोषणा की कि स्वराज्य संगठन 2024 में राजनीति में प्रवेश करेगा. उन्होंने कहा, मेरे पास राजनीतिक गुण नहीं हैं. मुझे गुस्सा आता है क्योंकि भाग्य ने मुझे धोखा दिया है. आइए छत्रपती शिवाजी महाराज की तरह स्वराज बनाने की कोशिश करें. 2024 में परिवर्तन दिखेगा. 2024 में सब कुछ आपके हाथ में है. आपको चुनना होगा कि आप वर्तमान नेता चाहते हैं या सुसंस्कृत नेता."
संभाजी ने की गणेश नाईक की आलोचना
नवी मुंबई में हुई इस बैठक में संभाजी राजे ने गणेश नाईक की जमकर आलोचना की. उन्होंने गणेश नाइक पर हमला बोलते हुए कहा, "केवल एक ही व्हाइट हाउस है, यह अमेरिका में है. यहां दूसरा लाने की जरूरत नहीं है. व्हाइट हाउस केवल पेंट किए जाने से सफेद नहीं हो जाता. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि तमाम राजकीय भवन यहां हैं, लेकिन किसानों के लिए शेतकरी भवन क्यों नहीं है? उन्होंने यह भी मांग की कि नवी मुंबई हवाईअड्डे पर अधिकतम संख्या में कर्मचारी नवी मुंबई के होने चाहिए.
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी साधा निशाना
संभाजी राजे ने अपने भाषण में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, स्वास्थ्य मंत्री के जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. छह फरवरी को धाराशिव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. एक महीना हो गया है और कोई सुधार नहीं हुआ है. संभाजी राजे ने कहा कि संशोधन तुरंत किया जाना चाहिए अन्यथा इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mumbai Local: चलती मुंबई लोकल ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना! दिव्यांग को जिंदा जलाने की कोशिश से हड़कंप