Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है. अभिनेता गोविंदा ने इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. आपको बता दें कि अभिनेता गोविंदा 2004 में कांग्रेस छोड़ चुके है. इसके साथ ही अभिनेता गोविंदा के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं शुरू हो गई है. गोविंद एक बार फिर राजनीति का रुख कर सकते है.


महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भी आई थी प्रतिक्रिया
अभी कुछ दिन पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की भी अभिनेता गोविंदा को लेकर प्रतिक्रिया आई थी. मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे कांग्रेस के उम्मीदवारों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस चुनाव में अभिनेता राज बब्बर और गोविंदा को भी चुनाव मैदान में उतार सकती है. गोविंद कांग्रेस की टिकट पर मुंबई उत्तर सीट 2004 लोकसभा चुनाव लड़ चुके है. इस चुनाव में उन्होंने जीत भी हासिल की थी. नाना पटोले ने कहा था कि राज बब्बर और गोविंदा के पास राजनीतिक अनुभव भी है और सामर्थ्य भी. पहले बीजेपी डाका ड़ाल लें फिर हम अपने पत्ते खोलेंगे.


क्या शिंदे गुट में शामिल होंगे गोविंदा?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अभिनेता गोविंदा की मुलाकात के बाद उनकी शिंदे गुट में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई है. इसके साथ ही अभिनेता गोविंदा को मुंबई की नॉर्थ वेस्ट सीट से लोकसभा चुनाव में उतारा जा सकता है. आपको बता दें कि इस सीट से मौजूदा सांसद गजानन कीर्तिकर चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके है. शिवसेना में बगावत के समय सांसद गजानन कीर्तिकर शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. वहीं उनके बेटे अमोल अभी उद्धव गुट में ही है. उद्धव गुट नॉर्थ वेस्ट सीट से अमोल को टिकट दे रहा है. ऐसे में गोविंदा को उनके सामने उतारा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Mumbai News: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का PA बताकर 15 लाख ठगे, 2 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज