Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महायुति (Mahayuti) के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर गमहागमही अभी भी जारी है. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ बैठक में महायुति के साथी दलों के सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा की गई. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में आपसी सामंजस्य बनाने की कोशिश हुई. संभावित फॉर्मूले के मुताबिक बीजेपी महाराष्ट्र में 32 से 36 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


अमित शाह के घर पर ढाई घंटे तक चली बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर चर्चा की गई और समीकरण को आगे बढ़ाने की कोशिश की गई. 


क्या है महायुति का संभावित फॉर्मूला?


दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर हुई बैठक में संभावित फॉर्मूले के तहत बीजेपी को लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक संभावित फॉर्मूले के तहत महाराष्ट्र में बीजेपी 32 से 36 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.


वहीं, एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना 12 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. इसके अलावा अजित पवार गुट वाली एनसीपी राज्य में 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि अगर इस गठबंधन में राज ठाकरे की एंट्री होती है तो उन्हें शिंदे गुट की एक सीट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है. 


NDA का महाराष्ट्र चैप्टर क्या सुलझ गया?


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बीच सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ करीब ढाई घंटे तक मंथन हुआ. बताया ये भी जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बैठक में अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल के साथ बाद में भी आधे घंटे तक बात की है. सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान एकनाथ शिंदे का कहना था कि अगर कम सीटें मिली तो उन आरोपों को बल मिलेगा जिसमें कहा जाता है कि शिवसेना बीजेपी के कंट्रोल में है. वहीं अजित पवार का भी मानना है कि 10 से कम सीटें मिलीं तो उनके समर्थक और कार्यकर्ता नाराज हो सकते हैं. 


महाराष्ट्र में समन्वय का रास्ता कैसे निकलेगा?


महाराष्ट्र में महायुति के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम रूप से समन्वय का रास्ता कैसे निकलेगा, इस पर माथापच्ची जारी है. हालांकि कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को ज्यादा सीटों दी जा सकती हैं.


ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: 'लोकसभा चुनाव से पहले LPG सिलेंडर का...', कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण का PM मोदी पर हमला