Maharashtra News: महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में कांग्रेस ने (Congress) अपने 139वें स्थापना दिवस पर खास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें राजस्थान के टोंक (Tonk) से विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी शिरकत की. कार्यक्रम से इतर उन्होंने मीडिया से बात की और यह दावा किया कि देश की जनता ने मन बना लिया है और पूरे देश में इंडिया गठबंधन, एनडीए को हराएगा और हम सरकार बनाएंगे,
सचिन पायलट ने कहा, ''केंद्र सरकार प्रतिशोध की भावना के साथ काम कर रही है. विपक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. जांच से कोई डरता नहीं है. जानबूझकर चुनाव से पहले कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को टार्गेट किया जा रहा है जो कि सरासर गलत है, जनता सब समझती है. हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं. इंडिया अलायंस और कांग्रेस पार्टी तैयार है. नागपुर में जिस तरह लाखों लाख लोग आए थे, वह इस बात के संकेत हैं कि जनमानस ने केंद्र सरकार के खिलाफ अपना मन बना लिया है. वे कांग्रेस के साथ हैं. हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. और देशभर में इंडिया गठबंधन, एनडीए को हराएगी और सरकार बनाएगी.''
इस मायने में खास है कांग्रेस नागपुर रैली
कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले नागपुर में विशाल रैली आयोजित की. यह रैली इस मायने में महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका आयोजन नागपुर में हो रहा है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का मुख्यालय और ऐतिहासिक स्थल ‘दीक्षाभूमि’ है. दीक्षाभूमि में डॉ. बी आर आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया था. उधर, नागपुर से कांग्रेस विधायक नितिन राउत ने से कहा कि 'हैं तैयार हम’ विषय के साथ यह रैली पूरे देश में एक अच्छा संदेश देगी. कांग्रेस अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाएगी. नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस के स्थापना दिवस पर बीजेपी की अत्याचारी और अहंकारी सरकार को सत्ता से हटाने का संकल्प लेकर बदलाव का संदेश दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- JJ Hospital: 900 से अधिक रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर, मुंबई के जेजे अस्पताल में चरमराई व्यवस्था