Lok Sabha Election 2024: सतारा लोकसभा सीट पर अजित पवार की दावेदारी के बाद अब सतारा की सीट किसे मिलेगी, इसे लेकर घमासान की तस्वीर सामने आ रही है. इस बीच बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे ने साफ किया है कि सतारा लोकसभा क्षेत्र बीजेपी का है और हम यहां चुनाव लड़ेंगे. फिलहाल राज्य में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस बीच फिलहाल चर्चा चल रही है कि एक बार फिर से महागठबंधन सरकार में सीटों के बंटवारे को लेकर नाराजगी का ड्रामा होगा. 


एक सीट और दावेदार कई
ABP माझा के अनुसार, सतारा लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार में विवाद की चिंगारी भड़कने की आशंका जताई जा रही है. वर्तमान में सतारा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के उदयनराजे भोसले सांसद हैं. इसके अलावा एनसीपी शरद पवार गुट से श्रीनिवास पाटिल आगे चल रहे हैं. एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार ने भी इस सीट पर दावा किया है. ऐसे में अब एक बार फिर सीट आवंटन के मुद्दे पर सवालिया निशान लगने की संभावना है.


जयकुमार गोरे ने क्या कहा?
अजित पवार द्वारा सतारा लोकसभा सीट पर दावा ठोकने के बाद सतारा की सीट किसे मिलेगी इसे लेकर लड़ाई शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे ने कहा कि सतारा लोकसभा सीट बीजेपी की है और हम यहां चुनाव लड़ने जा रहे हैं. पिछले चार साल में बीजेपी ने सतारा में बहुत मजबूती के साथ काम किया है. इसी तरह सतारा जिले में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. इसलिए, पार्टी नेताओं ने यह राय व्यक्त की है कि यह निर्वाचन क्षेत्र भाजपा के पास ही रहना चाहिए, चाहे कोई भी पद हो. इसलिए देखा गया कि जयकुमार गोरे ने सीधे तौर पर अजित पवार को चुनौती देते हुए कहा कि हम किसी भी हालत में यह निर्वाचन क्षेत्र नहीं छोड़ेंगे.


अजित पवार ने क्या कहा?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा है कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में बारामती, शिरूर, सतारा और रायगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी. अजित पवार ने कर्जत में पार्टी के दो दिवसीय शिविर में बोलते हुए यह घोषणा की. इसके बाद इन चार लोकसभा क्षेत्रों में से तीन पर अजित पवार गुट की लड़ाई शरद पवार गुट के उम्मीदवार से होने की संभावना है. अजित पवार ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी चार लोकसभा सीटों  बारामती, सतारा , शिरूर और रायगढ़ से चुनाव लड़ेगी, जहां से एनसीपी के मौजूदा सांसद चुने गए हैं.


ये भी पढ़ें: Supreme Court Verdict: Article 370 पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, संजय राउत बोले- 'अखण्ड भारत का हमारा सपना...'