Maharashtra News: शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट वाली एनसीपी ने बुधवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के रुख को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की घोषणा किसी ‘रणनीति’ का हिस्सा हो सकती है. पार्टी ने इस बात पर जोर दिया कि ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एकजुट है. शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ‘इंडिया’ गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. वे हमारे साथ हैं और हम बीजेपी के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ेंगे. अगर ममता जी ने कोई बयान दिया है तो यह किसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है. ‘इंडिया’ गठबंधन में कोई समस्या नहीं है.’’
क्रेस्टो ने कहा कि क्षेत्रीय दलों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है जो विपक्षी गठबंधन को मजबूती प्रदान करेंगे. दरअसल, ममता बनर्जी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा, ‘‘मैंने उन्हें (कांग्रेस को) एक प्रस्ताव (सीट बंटवारे पर) दिया था, लेकिन उन्होंने इसे शुरू में ही ठुकरा दिया. अब हमारी पार्टी ने बंगाल में अकेले लड़ने का फैसला किया है.’’
क्या इस वजह से हुआ बिखराव?
ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, ममता की पार्टी की ओर से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए उसे केवल दो सीट देने की पेशकश की गई है जिसको लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ गई है.टीएमसी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं. बनर्जी ने यह भी कहा कि पार्टी का राज्य में कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं होगा.
ममता बनर्जी पर यह बोले आदित्य ठाकरे
शिवसेना-यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शेरनी की तरह लड़ रही हैं और उनकी लड़ाई राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. ठाकरे ने कहा, ''वह शेरनी की तरह लड़ रही हैं और उनकी लड़ाई पश्चिम बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें ममता के फैसले के बारे में जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे का सीएम शिंदे और राहुल नार्वेकर पर बड़ा हमला, कहा- 'हिम्मत है तो...'