Maharashtra News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार (Sharad Pawar) गुट की एनसीपी इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) के अंतर्गत महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में एनडीए गठबंधन को नवगठित इंडिया गठबंधन से महाराष्ट्र (Maharashtra) की 48 सीटों पर कड़ी टक्कर मिल सकती है. यह जानकारी टाइम्स नाउ-एटीजी सर्वे में सामने आया.


महाराष्ट्र के लिए कराए गए ओपिनियन पोल के नतीजे इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि विपक्षी गठबंधन की स्थिति बेहतर हो सकती है. हालांकि बीजेपी को भी सीटों का फायदा दिख रहा है. इंडिया गठबंधन को चुनाव में 48 में से 15-19 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर में भी इंडिया गठबंधन को फायदा दिख रहा है. उसे यहां 41.20 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. 


शिवसेना और एनसीपी के विभाजन से पड़ेगा असर?
वहीं, एनडीए गठबंधन जिसमें बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है उसे 28 से 32 सीटें मिलेंगी और वोट शेयर 46.30 प्रतिशत रहने का अनुमान है. 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव महाराष्ट्र के लिए अहम होगा, क्योंकि यह चुनाव ऐसे समय में होगा जब यहां के राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं. अविभाजित शिवसेना 2019 में बीजेपी के साथ थी जबकि अब शिवसेना में विभाजन हो चुका है. एक गुट एनडीए के साथ और एक इंडिया गठबंधन के साथ है. वही हाल एनसीपी का है इसका भी विभाजन हो चुका है.


बीजेपी ने अकेले जीती थीं 23 सीटें
2019 लोकसभा चुनाव की स्थिति की बात करें तो बीजेपी और अविभाजित शिवसेना ने साथ में चुनाव लड़ा था. उस वक्त बीजेपी ने 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 23 सीटों पर जीत हासिल की थी जबकि अविभाजित शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़कर 19 सीटें अपने नाम की थी. उधर, कांग्रेस को एक केवल सीट पर संतोष करना पड़ा था. वहीं, अविभाजित एनसीपी के हिस्से में चार सीटें गईं थी और एक सीट एआईएमआईएम ने जीती थी. जबकि एक सीट  निर्दलीय उम्मीदवार नवनीत राणा ने जीती थी.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra News: महाराष्ट्र के अस्पतालों में अब मिलेगा फ्री इलाज, सरकार ने जारी किए आदेश