Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, पंकजा मुंडे समेत इन नेताओं की साख दांव पर
Maharashtra Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान कराया जाना है. इस चरण पंकजा मुंडे की बीड सीट समेत 11 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में चौथे चरण (Phase 4 Polling) के तहत 13 मई को 11 लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव से 48 घंटे पहले नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी में प्रचार का शोऱ थम गया है. चौथे चरण में कहीं कांग्रेस और शिवसेना तो कहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला होगा तो वहीं कुछ सीट पर शिवसेना के दोनों गुटों के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे. वहीं, इस चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) की साख भी दांव पर लगी हुई है.
चौथे चऱण में इन नेताओं के बीच है मुकाबला
नंदुरबार : हीना गावित (बीजेपी) बनाम गोवाल पदवी (कांग्रेस)
जलगांव : स्मिता वाघ (बीजेपी) बनाम करन पवार (शिवसेना-यूबीटी)
रावेर- रक्षा खडसे बनाम श्रीराम पाटिल (एनसीपी-एसपी)
जालना- रावसाहेब दानवे (बीजेपी) बनाम कल्याण काले (कांग्रेस)
औरंगाबाद- संदीपराव भुम्रे (शिवसेना) बनाम चंद्रकांत खैरे (शिवसेना-यूबीटी)
बीड- पंकजा मुंडे (बीजेपी) बनाम बजरंग मनोहर सोनावणे (एनसीपी-एसपी)
मावल- श्रीरंग बर्ने (शिवसेना) बनाम संजोग वाघरे पाटिल (शिवसेना-यूबीटी)
पुणे - मुरलीधर मोहोल (बीजेपी) बनाम रविंद्र हेमराज दांगेकर (कांग्रेस)
शिरूर- शिवाजीराव अधालाराव पाटिल (एनसीपी) बनामा अमोल कोल्हे (एनसीपी- एसपी)
अहमदनगर - सुजॉय विखे पाटिल (बीजेपी) बनाम नीलेश लंके (एनसीपी-एसपी)
शिरडी - सदाशिव लोखंडे बनाम भाउसाहेब राजाराम (शिवसेना-यूबीटी)
2019 चुनाव के विजेता
2019 चुनाव में नंदुरबार सीट हीना गावित ने जीती थी. जबकि जलगांव से बीजेपी के उन्मेश पाटिल को जीत हासिल हुई थी. रावेर से रक्षा खडसे ने अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया था जिन्हें पार्टी ने दोबारा टिकट दिया है. जालना से बीजेपी रावसाहेब दानवे ने जीत दर्ज की थी. औरंगाबाद से एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील विजयी हुए थे. मावल सीट शिवसेना के एस सी बर्ने ने कब्जाई थी जबकि पुणे में बीजेपी के प्रत्याशी गिरिश बापट को जीत मिली थी.
शिरूर से अविभाजित एनसीपी के अमोल कोल्हे निर्वाचित हुए थे. अहमदनगर से बीजेपी के सुजे विखे पाटिल लोकसभा चुनाव में विजयी रहे थे. शिरडी से अविभाजित शिवसेना सदाशिव लोखंडे ने प्रतिद्वंद्वी को हराया था. बीड से बीजेपी की प्रीतम मुंडे निर्वाचित हुई थीं.
पहले तीन चरण में मतदान का आंकड़ा
महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 11 सीटों पर में 54.77 फीसदी मतदान हुआ. राज्य में दूसरे चरण में आठ सीटों पर चुनाव कराए गए. हालांकि दूसरे चरण में भी मतदाओं में उत्साह नहीं दिखा और केवल 53.51 फीसदी वोटिंग हुई. महाराष्ट्र में पहले चऱण में पांच सीटों पर वोटिंग कराई गई थी जिनमें नागपुर सीट भी शामिल है. यहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- 'कोर्ट के फैसले से खुश नहीं, सनातन संस्था की भूमिका....', नरेंद्र दाभोलकर केस में बोले पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
