Maharashtra News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के घटकों के बीच बातचीत जारी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एनसीपी- शरद चंद्र पवार के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से फोन पर बात की है जबकि शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से भी उनकी फोन पर बात हुई है. सीट शेयरिंग का मुद्दा जल्द सुलझाने पर चर्चा हुई है. उद्धव ठाकरे की पार्टी 18 सीटों पर लड़ना चाहती है. तीनों पार्टियों के बीच 9 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है और 39 सीटों को लेकर सहमति बन गई है. महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है. 


उद्धव ठाकरे न केवल महाराष्ट्र की 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारना चाहते हैं बल्कि वह मुंबई की छह में से चार सीट भी मांग रहे हैं. इनमें मुंबई साउथ,  मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट और मुंबई साउथ सेंट्रल है. जबकि कांग्रेस मुंबई की तीन सीटों पर लड़ने को लेकर अड़ी हुई है. इनमें मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ वेस्ट है. ऐसे में दो ऐसी सीटें है जिनपर शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस दोनों ही दावेदारी कर रही है. 


मुंबई की छह सीटों पर किसका दबदबा
मुंबई की सीटों की मौजूदा स्थिति पर गौर करें तो मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी नेत्री पूनम महाजन सांसद हैं. जबकि मुंबई नॉर्थ ईस्ट पिछले दो चुनाव से बीजेपी के कब्जे में है. 2014 में किरीट सौमैया ने यहां से चुनाव जीता था जबकि 2019 से मनोज कोटक इसका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मुंबई नॉर्थ पर भी बीजेपी के ही प्रत्याशी ने चुनाव जीता था. 2014 से गोपाल शेट्टी यहां से सांसद हैं. बाकी की तीन सीट अविभाजित शिवसेना ने जीती थी.


2019 में नॉर्थ वेस्ट मुंबई से गजानन कीर्तिकार ने चुनाव जीता था. 2014 से वह यहां से लोकसभा सांसद हैं. साउथ सेंट्रल शिवसेना के राहुल रमेश शेवाले ने जीता था. वह बीते दो चुनाव से जीत रहे हैं. वहीं, मुंबई साउथ सीट शिवसेना के अरविंद गणपत सावंत ने जीता था. गजानन कीर्तिकार और राहुल रमेश शेवाल, एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना में हैं जबकि अरविंद सावंत, उद्धव ठाकरे के गुट के नेता है. ऐसे में उद्धव ठाकरे के पास मुंबई में लोकसभा की केवल एक सीट है. 


ये भी पढ़ेंManohar Joshi: 'जब बालासाहेब ठाकरे गिरफ्तार हुए थे, तब...', मनोहर जोशी के निधन पर इस घटना को याद कर भावुक हुए उद्धव