गठबंधन तोड़ने के बाद प्रकाश आंबडेकर को जितेंद्र आव्हाड का संदेश, कहा- 'कोई भी कदम हमारे...'
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सीट साझेदारी को लेकर अलग ही तरह की मुसीबत में फंस गई है. चुनाव नजदीक है और अब एक पार्टी के बाहर होने की आशंका है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी ने प्रत्याशियों का एलान कर दिया. वहीं प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) महाविकास अघाड़ी से नाता तोड़ चुकी है. इस बीच शरद पवार (Sharad Pawar) गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड (Jitendra Awhad) ने प्रकाश आंबेडकर से अपील की है कि वह इस गठबंधन को न तोड़ें.
आव्हाड ने कहा, ''मेरी आंबेडकर जी से विनती है कि कोई भी कदम हमारे तरफ से नहीं उठना चाहिए जिससे फासीवादी ताकतों को मदद मिले. बाबा साहेब ने कहा था कि संविधान तो अच्छा है लेकिन अच्छे हाथों में नहीं रहा तो इसका कोई फायदा ही नहीं है.''
जितेंद्र आव्हाड ने कहा, ''अभी बैठक ख़त्म नहीं हुई है. जयंत पाटिल और शरद पवार के बीच अलग से बैठक होगी. सूची की घोषणा बाद में की जाएगी. वंचित से हाथ जोड़कर विनती है. हमें इस देश के संविधान के अनुसार उत्पन्न संकट से लड़ना है.''
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: "I would like to urge Prakash Ambedkar not to take a step that would help the fascist forces in the country," says NCP (SP) leader Jitendra Awhad (@Awhadspeaks) on Prakash Ambedkar-led Vanchit Bahujan Aghadi announcing candidates for 1st phase of… pic.twitter.com/zbDIrb7rn7
— Press Trust of India (@PTI_News) March 27, 2024
सारे झगड़े सुलझ जाएंगे- आव्हाड
आव्हाड ने आगे कहा, ''फासीवाद ने दुनिया पर आक्रमण किया. फासीवाद एक ख़तरा है. हिटलर ने भी लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव लड़कर माहौल बनाया. प्रकाश आंबेडकर से हाथ जोड़कर निवेदन है. हमारे बीच विचार की मर्यादा है. आपका खून का रिश्ता है. सारे झगड़े सुलझ जाएंगे. मुझे नहीं लगता कि आज सभी सीटों की घोषणा हो पाएगी. सभी लोग थोड़ा धैर्य से व्यवहार करेंगे.''
चुनाव चिह्न पर यह बोले आव्हाड
पार्टी चुनाव चिह्न के मुद्दे पर आव्हाड ने कहा, ''उन्हें (सुनील तटकरे) सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की जानकारी नहीं है. कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि घड़ी अब न्याय का प्रतीक है, इसलिए जब आप इसका इस्तेमाल करें तो इसके नीचे यह लिखना अनिवार्य है कि ये बात न्याय की है. महाराष्ट्र की जनता मूर्ख है तटकरे ऐसा सोचते हैं.''
ये भी पढ़ें- NCP Candidates List: अजित पवार ने एक और सीट पर की उम्मीदवार की घोषणा, शिवसेना के पूर्व नेता पर जताया भरोसा