Lok Sabha Elections Result 2024: शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. जब संजय राउत से सवाल किया गया कि क्या राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री का चेहरा हैं. इसपर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार हैं तो हमें आपत्ति क्यों होगी? वह एक राष्ट्रीय नेता हैं. देश की जनता ने उनको स्वीकारा है, हम सब उनसे प्यार करते हैं, उनको चाहते हैं, इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई मतभेद नहीं है. हमने सत्ता पाने के लिए लड़ाई नहीं लड़ी बल्कि संविधान की रक्षा के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी है.


साथ ही संजय राउत ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 10 साल से कह रहे थे, मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की सब गारंटी है, लेकिन उनकी गारंटी लोगों ने खत्म कर दी है. अब वे हार स्वीकार करें. बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. बीजेपी को 235-240 सीटें मिली हैं. वे मोदी की सरकार लाने की बात कर रहे थे, कहां है मोदी सरकार? उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के सहारे सरकार बनेगी, लेकिन वो कभी भी गिर सकती है.


संजय राउत ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपना सम्मान खो दिया, हमें ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए, जिसका मोदी ब्रांड खत्म हो गया है. जो बीजेपी को सीटें मिली हैं, वो ईडी, सीबीआई और आईटी की ताकत से मिली है. अगर वे सरकार बनाने जा रहे हैं तो हम इसका स्वागत करते हैं क्योंकि यह लोकतंत्र है. हम लोकतंत्र को मानते हैं.


हमारे पास भी सरकार बनाने का आंकड़ा- संजय राउत


शिवसेना यूबीटी नेता ने कहा कि उनको सरकार बनाने की तैयारी करने का पूरा अधिकार है, लेकिन हमारे पास भी 250 सीटें हैं, हमारे पास भी सरकार बनाने का आंकड़ा है. संजय राउत ने कहा कि अगर चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार तय करते हैं कि वे उनका समर्थन नहीं करना चाहते हैं और लोकतंत्र के साथ खड़े होना चाहते हैं, तो वे क्या करेंगे?


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में अभी 'खेल' बाकी, उद्धव ठाकरे के संपर्क में CM एकनाथ शिंदे की पार्टी के कई MP