Maharashtra News: महाविकास अघाड़ी (MVA) की पिछली बैठक बेनतीजा रही और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय नहीं हो पाया. वहीं, वंचित बहुजन अघाड़ी को साथ लेने को लेकर भी पेंच फंस गया है, क्योंकि उसने गठबंधन के सामने बड़ी मांग रख दी है. उधर, एमवीए में सीट शेयरिंग अब तक न हो पाने को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट के नेता का बयान आया है और उन्होंने दावा किया कि अगले दो-तीन दिनों में फाइनल आंकड़ा जनता के सामने रख दिया जाएगा.


शिवसेना-यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''पेंच केवल हमारे यहां नहीं फंसा है. पेंच एनडीए में भी फंसा है. अमित शाह  दो दिन पहले मुंबई के दौरे पर आए थे. कथित शिवसेना-एकनाथ शिंदे, कथित एनसीपी-अजित पवार को आठ और चार सीटें दी जा रही हैं.  यानी केवल 12 सीटें दी जा रही हैं. 36 सीटों पर बीजेपी लड़ना चाहती है. अंतर यह है कि उनके यहां लोकतंत्र नहीं है. वहां तानाशाही है और हमारे यहां लोकतंत्र है.''






23 सीट मांगने में क्या गलत है - शिवसेना-यूबीटी
आनंद दुबे ने दावा किया कि एमवीए जल्द ही सीट शेयरिंग की घोषणा करेगी. उन्होंने कहा, ''हम प्यार और समन्वय से ही अपना पेंच सुलझा लेंगे. दो से तीन दिन में राज्य और देश की जनता को बता देंगे कि हमारा समन्वय हो गया और इन-इन सीटों पर हम लड़ेंगे.'' आनंद दुबे ने कहा कि शिवसेना-यूबीटी 23 सीटें मांग रही है और 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के लिहाज से इस मांग में कुछ भी गलत नहीं है.


उन्होंने कहा, ''हम 23 सीटों पर लड़े थे. 18 हम जीते थे. स्वाभाविक सी बात है कि हम 23 सीट मांग रहे हैं. कांग्रेस से कह रहे हैं कि आप 15 सीट पर लड़िए और बाकी की जो 10 सीट है उसपर राष्ट्रवादी लड़ लीजिए तो हम क्या गलत कह रहे हैं. अभी यह फाइनल नहीं है. अभी बातचीत चल रही है.''


ये भी पढ़ें- Maharashtra News: 'आप बीजेपी छोड़िए...', उद्धव ठाकरे का नितिन गडकरी को खुला ऑफर