Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में क्या होगा? उद्धव ठाकरे और शरद पवार का जिक्र कर Lokniti-CSDS के विशेषज्ञ ने बताया अपना आकलन
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में खत्म हो चुका है. चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे. इस बीच Lokniti-CSDS ने अपना आकलन शेयर किया है.
![Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में क्या होगा? उद्धव ठाकरे और शरद पवार का जिक्र कर Lokniti-CSDS के विशेषज्ञ ने बताया अपना आकलन Lokniti CSDS Political Analyst Sanjay Kumar Prediction for Maharashtra Lok Sabha Election 2024 NDA Vs MVA BJP Shiv Sena Congress Lok Sabha Elections: महाराष्ट्र में क्या होगा? उद्धव ठाकरे और शरद पवार का जिक्र कर Lokniti-CSDS के विशेषज्ञ ने बताया अपना आकलन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/30/14bf4ac38245ce77d39e847a7d92fba81717060186211359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Political Analyst Sanjay Kumar Prediction: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान हो चुका है. अब सभी चार जून का इंतेजार कर रहे हैं जब चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव के नतीजों से पहले पक्ष और विपक्ष लगातार जीत का दावा कर रहा है.
इस बीच लोक नीति-सीएसडीएस के प्रोफेसर और राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार की भविष्यवाणी ने नेताओं की नींदे उड़ा दी है. न्यूज तक से बात करते हुए सीएसडीएस के प्रोफेसर ने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे को लेकर चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. इस अनुमान के मुताबिक महाराष्ट्र में बीजेपी का मिशन 45 पार फेल होता दिख रहा है.
संजय कुमार की भविष्यवाणी
प्रोफेसर ने बताया कि "महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में भ्रम के बावजूद महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी को बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन 2019 से बेहतर है, जबकि सीटों के मामले में बीजेपी का प्रदर्शन थोड़ा खराब है. बीजेपी के सहयोगी 2019 की तुलना में कम हुए हैं, जबकि कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों का समर्थन अधिक मिला है. महाविकास अघाड़ी को 25-26 सीटें जीतने की उम्मीद है, जबकि महायुति को कुल 48 सीटों में से 21-22 सीटें मिल सकती हैं."
वहीं उन्होंने आगे बताया कि, लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में इस साल महागठबंधन को नुकसान झेलना पड़ सकता है. पिछले लोकसभा चुनाव में NDA ने 48 सीटों में से 41 सीटें जीती थीं.
किसका किससे है गठबंधन?
महाराष्ट्र में दो गठबंधन है. एक महायुति दूसरा महाविकास अघाड़ी. महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी है. वहीं दूसरी ओर एमवीए में कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की शिवसेना का गठबंधन है.
NDA और MVA ने कितनी सीटों पर लड़ा है चुनाव?
महायुति की अगर बात करें बीजेपी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने 15 सीटों पर चुनाव लड़ा और अजित पवार की एनसीपी ने 4 सीटों पर चुनाव लड़ा है और राष्ट्रीय समाज पक्ष ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा है. महाविकास अघाड़ी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 21 सीटों पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और शरद पवार की एनसीपी ने 10 सीटों पर चुनाव लड़ा है.
ये भी पढ़ें: Chhota Rajan Convicted: जया शेट्टी मर्डर केस में डॉन छोटा राजन दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)