Sharad Pawar: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा अभी शुरू होनी बाकी है, वहीं एनसीपी कार्यकर्ताओं ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से रामटेक, गढ़चिरौली और अमरावती सीटों पर दावा पेश करने का आग्रह किया. महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने समीक्षा बैठक के बाद कहा, “आम राय यह है कि एनसीपी को रामटेक और गढ़चिरौली सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए, जबकि अमरावती उसकी अपनी सीट है. पिछले लोकसभा चुनाव में उसने तकनीकी कारणों से एक निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया था. तब कांग्रेस और एनसीपी ने निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन किया था.'' जिसकी अध्यक्षता पवार ने की थी.
क्या बोले जयंत पाटिल?
जयंत पाटिल ने कहा कि अब तक महा विकास अघाड़ी के स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है, हालांकि एनसीपी ने सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर पवार की मौजूदगी में अनौपचारिक चर्चा शुरू कर दी है. पाटिल ने कहा, "हम विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में अपनी ताकत की समीक्षा कर रहे हैं." पाटिल ने शिवसेना-बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शिंदे आत्म-प्रशंसा के विज्ञापनों पर भारी पैसा खर्च कर रहे हैं, लेकिन किसानों की दुर्दशा से निपटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
एकनाथ शिंदे पर साधा निशाना
पाटिल ने आगे कहा, “शिंदे और फडणवीस दोनों एमवीए से डरते हैं, जो पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर उभरा है." इस बीच, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को पवार से मुलाकात की. पवार ने ट्वीट कर कहा, यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी. बता दें, अगले साल लोकसभा का चुनाव होना है. महा विकास अघाड़ी के बीच अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई राय सामने नहीं आई है, लेकिन एनसीपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है.