Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रशासन ने पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होने की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. बता दें कि बुरहानपुर जिला मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित है.
48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए
बुरहानपुर के अतिरिक्त जिलाधिकारी शैलेंद्र सोलंकी ने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए जिले में प्रवेश से पहले एक नेगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
महाराष्ट्र कोरोना से अधिक प्रभावित
बता दें कि महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल है जो कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 8,24,543 हो गई. बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए कई राज्यों ने प्रतिबंध लगाया है.
महाराष्ट्र का कोविड अपडेट
कल जारी के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कल कोरोना वायरस के 42,462 नए मामले सामने आए और 23 मरीजों की मौत हुई. सक्रिय मामले 2,64,441 थे. राज्य में कल ओमिक्रोन के 125 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 1,730 हो गई है.
ये भी पढ़ें: