Mumbai Metro Discount on Tickets: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंबई मेट्रो ने मतदान के दिन टिकट में छूट देने का फैसला किया है. इस बारे में महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार (3 मई) को घोषणा की है. महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने 20 मई को यात्रियों के लिए टिकटों पर 10 प्रतिशत की छूट की घोषणा की, जब शहर में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा.


महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मेट्रो लाइन 2ए और लाइन 7 पर यात्रा करने वाले यात्री मतदान के दिन 10 प्रतिशत छूट का लाभ उठा सकते हैं. मुंबई में लोकसभा सीटों पर 20 मई को आम चुनाव के लिए मतदान होगा.


मतदान को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो टिकट में छूट


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड अंधेरी (पश्चिम) और दहिसर (पूर्व) के बीच मेट्रो लाइन 2ए और दहिसर (पूर्व) और अंधेरी (पूर्व) के बीच लाइन 7 संचालित करती है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पहल मेट्रो यात्रियों को अपने नागरिक कर्तव्य को पूरा करने और चुनाव में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (SVEEP) कार्यक्रम के माध्यम से मतदान को बढ़ावा देगी.


मेट्रो बेस किराए पर 10 फीसदी छूट


मेट्रो में सफर करने के लिए यात्री मुंबई वन कार्ड, पेपर क्यूआर और पेपर टिकट का उपयोग कर सकते हैं. इसमें कहा गया है कि मतदान केंद्र मतदान के बाद अपनी वापसी यात्रा पर आधार किराये पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के नामांकन का पांचवां और अंतिम चरण शुक्रवार को है.


महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. चुनाव आयोग ने राज्य में पांच अलग-अलग चरण में वोटिंग करा रहा है. महाराष्ट्र में पहले चरण में 5 और दूसरे चरण में 8 लोकसभा चुनाव सीटों पर मतदान हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Ramzan Chaudhary: महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने एक और सीट पर उतारा उम्मीदवार, इन दिग्गजों से होगा मुकाबला