Lok Sabha Election 2024: महा विकास अघाड़ी के घटक दलों के नेताओं ने वंचित बहुजन अघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर को आगामी लोकसभा चुनाव और सीटों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है. प्रकाश अंबेडकर भी इस बैठक में जाने के लिए तैयार हैं. हालांकि, आंबेडकर ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है कि 27 तारीख को पुणे में वंचित बहुजन अघाड़ी की सत्ता परिवर्तन महासभा के कारण महाविकास अघाड़ी की बैठक में जाना संभव नहीं है. उन्होंने एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है. 


क्या बोले VBA अध्यक्ष?
प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि, 'मैंने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को फोन पर सूचित किया था कि वीबीए 27 फरवरी को एमवीए बैठक में शामिल नहीं हो पाएगा क्योंकि वीबीए पुणे में एक संविधान सभा का आयोजन कर रहा है और पूरी राज्य समिति महासभा में उपस्थित होगी. हम अगले दिन मिलने के लिए उपलब्ध हैं और जयंत पाटिल से अनुरोध किया और प्रस्ताव दिया कि वीबीए 28 फरवरी को बातचीत के लिए एमवीए से मिल सकता है.'


प्रकाश आंबेडकर ने जयंत पाटिल से की बात
आगे बोलते हुए आंबेडकर ने कहा, ''जयंत पाटिल ने कहा है कि वह पार्टी के लोगों से इस पर चर्चा करेंगे. हालांकि, संजय राउत ने कहा है कि बैठक 27 फरवरी को होगी. हालांकि हम 27 फरवरी को नहीं मिल पाएंगे, लेकिन अगर वही तारीख 28 तारीख होगी तो हम आएंगे.'' 


मराठा आरक्षण मुद्दे पर कह दी ये बात
इस बीच मराठा आरक्षण के मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, 'सरकार को इसका समाधान करना चाहिए. ऐसा लगा था कि मुंबई आंदोलन के बाद यह मसला सुलझ जाएगा. बता दें, मराठा आरक्षण की मांग कर रहे मनोज जरांगे ने अपना अनशन खत्म कर दिया है और वो अभी अस्पताल में भारती हुए हैं.


ये भी पढ़ें: Maratha Reservation: मनोज जरांगे पाटिल की बढ़ीं मुश्किलें, महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले में दर्ज की FIR