Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे महायुति के पक्ष में आने के बाद विपक्षी दल इसे स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं. चुनाव परिणाम को लेकर विपक्षी दल आक्रामक दिख रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महाविकास अघाड़ी के नेता इसे लेकर आंदोलन की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में राज्य में हुए चुनाव में हारे हुए उम्मीदवार कोर्ट का रूख करेंगे.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में 20 से ज्यादा हारे हुए उम्मीदावारों ने कोर्ट जाने का फैसला किया है. इस दौरान वो VV-PAT की जांच और ऑडिट करने की मांग करेंगे. बता दें कि विपक्ष के नेता लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने उठाए सवाल
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने शनिवार (30 नवंबर) को दावा करते हुए कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे पारदर्शिता की कमी को दर्शाते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार और निर्वाचन आयोग को चुनावी प्रक्रिया पर लोगों के संदेह को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के फैसले को 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया.
नाना पटोले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हमने सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आढाव से बात की, जो हाल में हुए महाराष्ट्र चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसे कितनी सीटें मिलीं?
महाराष्ट्र में 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत दर्ज की और विधानसभा की 288 सीट में से 230 जीतकर प्रदेश में अपनी सत्ता बरकरार रखी. इस चुनाव में बीजेपी ने 132, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना ने 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी ने 41 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं. एमवीए में शामिल शिवसेना (UBT) ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें:
शरद पवार गुट के इस नेता ने EC में जमा कराए 9 लाख रुपये, अजित पवार के खिलाफ EVM की होगी जांच?