Mahabaleshwar Tourism: जब भी महाराष्ट्र ट्यूरिज्म की बात आती है तो लोगों की ज़ुबां पर पहला नाम मुंबई का आता है. लेकिन क्या आपको पता है कि महाराष्ट्र में पर्यटन के लिए मुंबई के अतिरिक्त और भी कई जगह हैं. आज हम  महाराष्ट्र के जिस पर्यटन स्थल का जिक्र करने जा रहे हैं उसका नाम है महाबलेश्वर. वैसे तो महाराष्ट्र पर्यटन के लिए ठंडों का मौसम ही माकूल है, लेकिन यदि आप गर्मी में महाराष्ट्र में पर्यटन के लिए जाते हैं तो  महाबलेश्वर ही एकमात्र ऐसी जगह है जहां आपको गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.


बॉलीवुड फिल्म, धारावाहिकों की शूटिंग का स्पॉट रहा है महाबलेश्वर


पहाड़ों पर स्थित यह इलाका पूरी तरह से पेड़-पौधों एवं हरियाली से लबरेज है. शूटिंग के लिए भी यह जगह काफी प्रसिद्ध है. कई बॉलीवुड फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग यहां हो चुकी है. हाल ही में आई सुपरहिट टॉलीवुड फिल्म RRR का कुछ हिस्सा भी यहीं फिल्माया गया था. महाबलेश्वर आज भी खुद को शहरी भीड़भाड़, अशांति और प्रदूषण से बचाए हुए है. यदि आप सुकून के कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे उपयुक्त है. शरदिंदु बंद्योपाध्याय द्वारा लिखित ब्योमकेश बख्शी की कहानियों में से शैला रहस्य कहानी महाबलेश्वर की पृष्ठभूमि पर ही आधारित है.


शोर-शराबे और प्रदूषण का नामोनिशान नहीं
महाबलेश्वर के पेड़, हरियाली और वहां की हवाओं की ताजगी आपका मोह लेगी. ये वही चीजें हैं जो महाबलेश्वर को आज भी जिंदा रखे हुए हैं. कृषि और फलों की खेती के अलावा पर्यटन यहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्रोत है. आप किसी भी समय चले जाएं यह सुंदर पहाड़ी क्षेत्र पर्यटकों से हरदम हरा भरा रहता है. यदि आप पर्यटन के अन्य स्थानों से इसकी तुलना करें तो यह उनसे बहुत साफ है, लेकिन दुर्भाग्य की बाद ये है कि पर्यटक इस स्वर्ग सी सुंदर जगह पर कूढ़ा फैलाकर इस जगह को गंदा कर रहे हैं. इस जगह की सुंदरता बनाए रखने के लिए हमें इसकी साफ-सफाई पर खासा ध्यान देने की जरूरत है.


यहां की स्ट्रोबेरी नहीं खायीं तो क्या खाया


यहां के बाजार की बात करें तो बाजार पूरी तरह साफ-सुधरा रहता है. बाजारों में गंदगी का नामोनिशान तक नहीं है. अच्छी बात ये है कि यहां स्थानीय ही नहीं बाहर के लोग भी आकर अपना सामान बेचते हैं. महाबलेश्वर आगे और यहां की स्ट्रॉबैरी नहीं खाईं तो क्या खाया. यहां की स्ट्रॉबैरी पूरे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है.


इन जगहों पर जाना बिल्कुल न भूलें


यदि आप महाबलेश्वर जाएं तो व्यूपॉइंट अर्थर पॉइंट, केट्स पॉइंट, थ्री मंकी पॉइंट, विल्सन पॉइंट, निडिल होल पॉइंट (एलीफैंट पॉइंट) और लिंगमाला वॉटरफाल्स जाना कभी न भूलें. ये तो महाबलेश्वर की कुछ जगह हैं जिनके नाम हमने आपको बताये. इसके अलावा महाबलेश्वर में घूमने के लिए बहुत कुछ है. कुल मिलाकर यदि आपको प्रकृति से लगाव है तो आपको महाबलेश्वर जरूर जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


Kolhapur News : महाराष्ट्र में सरकार ने चूड़ियां तोड़ने और सिंदूर पोंछने की प्रथा पर लगाई रोक, दूसरे राज्यों को दी ये सलाह


Water Crisis In Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर सहित कई इलाकों में में पीने के पानी की किल्लत, बूंद-बूंद को तरसे लोग