Raigad Accident News: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिकनिक मनाने के दौरान दो भाई और उनके एक रिश्तेदार नदी में डूब गए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार दोपहर महाड़ में सावित्री नदी (Savitri River) पर हुई.


मृतक मुन्नवर शहाबुद्दीन नालबंद (38), उनके भाई दिलावर (28) और उनके रिश्तेदार जाहिद जाकिर पटेल (28) महाबलेश्वर के निवासी थे और वह पिकनिक मनाने के लिए महाड़ आए थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीनों तैरने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन वह पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सके और डूब गए. अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने तलाशी और बचाव अभियान चलाया और शाम को शवों को बाहर निकाला गया.


स्टंट करते समय डूबा शख्स
नागपुर मकरधोकड़ा डैम में एक युवक के डूबने का वीडियो वायरल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अगस्त को नागपुर के उमरेड में स्थित मकरधोकड़ा डैम पर पिकनिक मनाने के लिए लड़कों का एक समूह गया था. हालांकि, उनमें से एक लड़का डूब गया और उसकी मौत कैमरे में कैद हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक, झील के किनारे खड़े होकर स्टंट करने की कोशिश कर रहा एक युवक झील में गिर गया और बाद में डूब गया. 


शुरुआती जानकारी के अनुसार गुरुवार (15 अगस्त) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नागपुर जिले के उमरेड कस्बे के पास मकरधोकड़ा झील पर पर्यटकों की भारी भीड़ थी. अचानक तीन युवक शेड की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, जिसके माध्यम से झील का पानी सामने की ओर बहता है. एक युवक सफल रहा, लेकिन अन्य दो शेड से नीचे गिर गए. शेड की दीवार पर खड़ा युवक बाद में पीछे की ओर झील में गिर गया और डूब गया.


इस बीच घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीन युवक जान जोखिम में डालकर शेड की दीवार पर चढ़ते नजर आ रहे हैं. इसी दौरान युवक नीचे गिर जाता है और उसकी जान चली जाती है. गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया गया.


ये भी पढ़ें: 'डायबिटीज और मोटापे...', स्कूल के मध्याह्न भोजन को लेकर डॉक्टर्स ने महाराष्ट्र सरकार को लिखा पत्र, की ये अपील