Mahadev App Scam Case: महादेव एप घोटाला मामले में मुंबई पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. 15000 करोड़ के कथित महादेव एप घोटाला केस में मुंबई क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने भरत चौधरी नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने तीसरे आरोपी को दबोचा है. 


आरोपी भरत चौधरी को गुरुवार (8 अगस्त) को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि चौधरी दुबई में रहता था और वहां से ही इस मामले के आरोपियों को ऐप से संबंधित टेक्निकल मदद करता था. 


क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया, "भरत चौधरी करीब 4 से 5 सालों से दुबई में ही रह रहा था और वहां से ही वह महादेव एप की तरह जो दूसरे एप्स हैं उसमें अगर किसी तरह की कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती थी तो उसका एनालिसिस करके उसका हल निकलता था और आरोपियों को मदद करता था.''


चूंकि चौधरी इस मामले में वांटेड आरोपी था उसके खिलाफ मुंबई क्राइम ब्रांच ने LOC जारी किया था. सूत्रों ने बताया कि चौधरी के खिलाफ गुजरात में भी एक मामला दर्ज था गुजरात पुलिस भी महादेव एप की तरह काम करने वाले कुछ एप्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उस मामले की जांच कर रही है. 


उस मामले में भी चौधरी वांटेड आरोपी था. चौधरी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी था. वह 23 जुलाई को जैसे ही गुजरात एयरपोर्ट पर लैंड हुआ वैसे ही गुजरात पुलिस ने उसे अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया, उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जब मुंबई पुलिस को मिली तो वो उसकी कस्टडी खत्म होने का इंतजार कर रही थी और जैसे ही चौधरी की गुजरात पुलिस कस्टडी खत्म हुई वैसे ही मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसकी कस्टडी ले ली. 


आपको बता दें कि साल 2023 में मुंबई पुलिस की माटुंगा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज की थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने महादेव एप और उसकी तरह काम करने वाले अन्य अप की वजह से भारत सरकार का 15000 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया था. इस मामले में 32 लोगों को आरोपी बनाया गया था.


इसके बाद इस मामले को मुंबई क्राइम ब्रांच में SIT बनाकर उन्हें जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक दीक्षित कोठारी और अभिनेता और इनफ्लुएंसर साहिल खान को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें:


क्या MVA का CM चेहरा बनना चाहते हैं उद्धव ठाकरे? दिल्ली दौरे पर दिए ये संकेत