छत्तीसगढ़ CM पर ED के दावे को लेकर रामदास अठावले की प्रतिक्रिया, कहा- 'कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना और...'
Mahadev Betting App Case: ED ने दावा किया है कि महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर ने CM भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये दिए हैं. इसपर अब रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Mahadev Sattebaji App Case: महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है, ''...यह बड़ा भ्रष्टाचार है...कांग्रेस की आदत है भ्रष्टाचार करना, सत्ता में आना और लोगों को गुमराह करना. भूपेश बघेल का खेल खत्म हो जाएगा और उन्हें जेल जाना होगा"... सरकारी एजेंसियां सबूत मिलने के बाद ही जांच करती हैं... इसलिए सरकार को दोष देना ठीक नहीं है... भूपेश बघेल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार बढ़ा है...''
ED के दावे पर छत्तीसगढ़ के सीएम का भी बयान आया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनकी छवि धूमिल करने का ‘‘दुर्भावनापूर्ण प्रयास’’ करने का आरोप लगाया. बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर राज्य में कांग्रेस से मुकाबला करने में विफल रहने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों का सहारा लेने का आरोप लगाया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को दावा किया कि फॉरेंसिक विश्लेषण और पैसे का लेन-देन करने वाले एक व्यक्ति के बयान में ‘‘चौंकाने वाले आरोप’’ सामने आए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुके हैं. ईडी ने कहा कि यह जांच का विषय है.
क्या बोले सीएम बघेल
बघेल ने आज देर शाम एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ''जैसा कि मैंने पहले कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी (आयकर विभाग), डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लड़ना चाहती है. चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है. यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है, जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है.'' बघेल ने लिखा, ''महादेव ऐप की कथित जांच के नाम पर ईडी ने पहले मेरे करीबी लोगों को बदनाम करने के लिए उनके घर छापे मारे और अब एक अनजान से व्यक्ति के बयान को आधार बनाकर मुझ पर 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा दिया है.