Lok Sabha Elections Maharashtra: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महायुति में सीट पर विचार मंथन तेजी से चल रहा है. अब अजित पवार गुट की तरफ से एक सीट राष्ट्रीय समाच पार्टी के अध्यक्ष महादेव जानकारी को दी जा रही है. महाराष्ट्र की परभणी सीट आरएसपी को दे दी गई है. इसकी जानकारी पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने दी है.
अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे ने बताया कि महाराष्ट्र में पांच चरणों में चुनाव होने हैं. सीट आवंटन पर चर्चा सकारात्मक तरीके से चल रही है.अजित पवार की पार्टी ने परभणी लोकसभा सीट मांगी थी. गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक में पार्टी को परभणी की सीट मिल गई. फिर राष्ट्रीय समाज पार्टी के महादेव जानकर को यह सीट देने का फैसला किया गया.
'महादेव जानकार के योगदान को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला'
अजित पवार गुट के नेता सुनील तटकरे का कहना है कि महादेव जानकार कई साल से महाराष्ट्र के लिए काम कर रहे हैं. उनके योगदान को देखते हुए महायुति की ओर से यह फैसला लिया गया है. अजित पवार की एनसीपी ने सभी को विश्वास में लेकर परभणी सीट राष्ट्रीय समाज पार्टी को दिए जाने का फैसला लिया है. वह अपनी पार्टी के चिन्ह पर ही परभणी से चुनाव लड़ेंगे.
शरद पवार की पार्टी ने उतारे पांच उम्मीदवार
इसी के साथ महाविकास अघाड़ी की ओर से शरद पवार की एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने भी पांच सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतार दिए हैं. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट दिया गया है तो वहीं वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर राव बगरे, शीरूर से डॉक्टर अमोल कोल्हे और अहमनगर से निलेश लंके पर भरोसा जताया गया है.
यह भी पढ़ें: शरद पवार की NCP ने जारी की पहली कैंडिडेट लिस्ट, सुप्रिया सुले सहित 5 उम्मीदवारों को मिला टिकट