Mumbai: MGL ने फिर बढ़ाए सीएनजी-पीएनजी के दाम, रात 12 बजे से लागू होगी नई कीमत
मुंबई में सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये प्रति केजी और पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपये हो गई.सीएनजी की कीमतों में 3.5 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमत 1.5 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.
Mahanagar Gas CNG PNG Price Hike: महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Ltd) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) की कीमतों में फिर से बढ़त्तरी की है. महानगर गैस ने शुक्रवार को बढ़ती लागत और गैस की कम आपूर्ति का हवाला देते हुए सीएनजी की कीमतों में 3.5 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमत 1.5 रुपये/SCM बढ़ोत्तरी की है. महानगर गैस लिमिटेड द्वारा बढ़ाई हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू होगी. महानगर गैस ने अक्टूबर के बाद यह दूसरी बार सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ाई है. पिछले महीने महानगर गैस ने मुंबई (Mumbai) में सीएनजी की कीमतों में 6 रुपए प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमतों में 4 रुपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की बढ़ोतरी की थी.
मुंबई में सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये प्रति KG
इस कीमतों के बढ़ने के बाद मुंबई में सीएनजी की कीमत 89.50 रुपये प्रति किग्रा और पीएनजी की कीमत बढ़कर 54 रुपये हो गई. बता दें कि 1 अप्रैल को सीएनजी की कीमत 60 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत 36 रुपये प्रति एससीएम थी. राज्य सरकार द्वारा इन ईंधनों पर वैट 13.5 फीसदी से घटाकर 3.50 फीसदी करने के बाद कीमतें इतनी कम थीं, जिससे महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत में 6 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 3.50 रुपये की कटौती की.
गैस आपूर्ति में हुई 10 फीसदी की कटौती
वहीं महानगर गैस ने एपीएम गैस की आपूर्ति में कमी पर कहा कि आपूर्ति में 10 फीसदी की कटौती की गई है, जिससे उसे बाहर से ईंधन की आपूर्ति काफी अधिक कीमत पर करनी पड़ी क्योंकि गैस की मांग अभी कम नहीं हुई है. इसके साथ ही एमजीएल ने दावा किया कि इन कीमतों के बाद भी सीएनजी महानगर में पेट्रोल की तुलना में लगभग 42 फीसदी सस्ता है, जबकि पीएनजी मौजूदा एलपीजी की तुलना में लगभग 8 फीसदी सस्ता है.
Mumbai: मरे हुए मच्छरों से भरी बोतल लेकर कोर्ट पहुंचा गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला, जानें- वजह