Maharashtra News: महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap Birth Anniversary) पर मुंबई (Mumbai) के ठाकरे मैदान में सोमवार को विशाल सभा का आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री और मेवाड़ (Mewar) के युवराज समेत हजारों की संख्या में लोग इस सभा में पहुंचे. इस सभा में महाराणा प्रताप के इतिहास के बारे में बताया गया और उनके जीवन पर भव्य झांकियां निकाली गईं.
विशाल सभा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhwat), मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshya Raj Singh Mewar) और स्थानीय विधायक सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि मेवाड़ का पर्यायवाची स्वाभिमान है. बप्पा रावल से लेकर महाराणा प्रताप तक 1000 साल तक मेवाड़ ने स्वाभिमान के लिए लगातार संघर्ष किया और स्वाभिमान की पताका को हमेशा फहराए रखा. मेवाड़ आगे भी स्वाभिमान के लिए संघर्षरत रहेगा. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि 'मैं मेवाड़ से महाराष्ट्र में आया और यहां जो प्यार और अपनापन मिला है उसके लिए अभिभूत हूं और आप सभी का आभारी हूं.'
शोभायात्रा से शुरू हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा के मेवाड़ राजवंश ने सदियों तक धर्म और संस्कृति के संरक्षण के लिए जो संघर्ष किया है वह अद्वितीय और प्रेरणादायी है और हम सब इसके आभारी हैं. इससे पहले समारोह की शुरुआत विशाल शोभायात्रा के साथ हुई. शोभायात्रा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र रही और हजारों लोगों द्वारा लगाए प्रताप के जयकारों से मुंबई गूंज उठा.
मई में दो दिन मनाई जाती है जयंती
समारोह में प्रसिद्ध गीतकार छोटू सिंह रावणा, विधायक प्रताप सरनाईक, विधायक गीता जैन, मंच के प्रमुख संरक्षक उमराव सिंह ओस्तवाल और संरक्षक रतन सिंह राठौड़ मौजूद थे.महाराणा प्रताप जयंती अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार 9 मई और हिंदी के अनुसार 22 मई को मनाई जाती है. लेकिन ज्यादातर कार्यक्रम 22 मई को ही होते हैं. मेवाड़ के पूर्व राजघराने का कहना है कि विक्रम संवत के अनुसार ही महाराणा प्रताप जयंती मनाई जाती है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: '...तब मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार था', बावनकुले की आलोचना पर अब एकनाथ खडसे ने भी दिया जवाब