(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र: 'इतिहास बनाएंगे और संविधान बचाएंगे' असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अपने कैंपेन सॉन्ग में हिजाब, मॉब लिंचिंग और दंगे का मुद्दा उठाया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ने अपना कैम्पेन सॉन्ग 'इतिहास बनाएंगे संविधान बचाएंगे' लॉन्च किया है. इस कैम्पेन सॉन्ग के जरिए मॉब लिंचिंग, हिजाब और दंगे का मुद्दा उठाया गया है. इस वीडियो को पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है.
इस वीडियो में एक धर्म विशेष के लोगों को ही दिखाया गया है कि किस तरह उस धर्म विशेष का व्यक्ति सड़क किनारे कलम बेच रहा और उसे परेशान किया जा रहा है. वहीं, एक फल वाला वीडियो में दुखी नजर आता है तो वह कहता है कि देश में मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन कोई हमारी सुनने वाला नहीं है. वीडियो में पंक्चर बनाने वाले को भी दिखाया जा रहा है जो कहता है कि हमारे बारे में गिरी हुई बातें कही जाती हैं. सदियों से हम पर अत्याचार हो रहा है. किसी ने हमारे लिए कुछ नहीं बोला.
हिजाब के मुद्दे को भी वीडियो में दी गई जगह
इसमें दिखाया जाता है कि हिजाब पहनी महिला को कोई छेड़ रहा है और विरोध करने पर उसका हिजाब हटा देता है. महिला इस वीडियो में कहती है कि हिजाब पहनकर पारंपरिक परंपरारों का सम्मान किया जाता है और यह शालीनता का प्रतीक होता है. बेंगलुरु की घटना की तरफ इशारा करते हुए कहती है कि हमारे हिजाब उतरवा लिए गए.
वीडियो में AIMIM ने किया यह वादा
इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी का संसद में दिया गया भाषण का क्लिप इस कैम्पेन वीडियो में शेयर किया गया है जिसमें वह घुसपैठ और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेर रहे हैं. जिसमें ओवैसी यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि जिनके बारे किसी ने नहीं बोला उनके बारे में हम बोलेंगे. एआईएमआईएम इस वीडियो के जरिए यह दावा कर रही है कि वह देश में नया इतिहास बनाएगी और संविधान बचाएगी.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में मनोज जरांगे उतारेंगे अपने उम्मीदवार, किस पार्टी को होगा नुकसान?