Palghar:  महाराष्ट्र के पालघर में एक तेज रफ्तार कार ने फूड स्टॉल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई व पांच अन्य घायल हो गए. यह घटना पालघर के चिंचनी बीच पर हुई. इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार रात हुआ जिसके बाद कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. 


इस दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बताया, ''26 जनवरी को छुट्टी होने के कारण बीच पर काफी भीड़ थी. हालांकि, भीड़ होने के बावजूद एक कार बीच पर पहुंच गई. कार ड्राइवर ने एक स्कूटर सवार को बचाने की कोशिश करते समय कार पर से नियंत्रण खो दिया. अनियंत्रित होकर कार वहां मौजूद फूड स्टॉल से जा टकराई. इस दौरान वहां खाना खा रही महिला हादसे का शिकार हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा वहां मौजूद पांच अन्य लोग घायल हो गए.''


इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अन्य घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने बताया कि बीच पर मौजूद भीड़ आरोपी कार चालक को घरे लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. इसे लेकर वनगांव थाने में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालघर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है. 


यह भी पढ़ें


Copyright Violation: कॉपी राइट उल्लंघन को लेकर गूगल CEO सुंदर पिचाई सहित पांच पर मामला दर्ज


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को मिले कोरोना के 35756 नए मामले, 79 मरीजों की हुई मौत


Mumbai Fake Currency: सात करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद, मुंबई पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश