महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई. उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरे जिससे उनमें से 12 की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए. जख्मी हिरणों को वन विभाग पशु चिकित्सालय ले जाया गया.’’


उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी. अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में कुछ गलत होने का संदेह नहीं है.


ओडिशा के गंजाम जिले में काले हिरणों की गणना की द्विवार्षिक कवायद रविवार को शुरू हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. गंजाम ओडिशा का एकमात्र जिला है, जहां काले हिरण पाए जाते हैं. एक अधिकारी ने बताया कि गंजाम के तीन वन प्रभागों-ब्रह्मपुर, घुमूसर दक्षिण और घुमूसर उत्तर में सौ से अधिक इकाइयों में तैनात 500 से ज्यादा कर्मी काले हिरणों की गणना करेंगे.


घुमूसर दक्षिण के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दिलीप कुमार राउत ने बताया कि गणना सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक की जाएगी. उनके अनुसार विशेषज्ञों ने कर्मियों को काले हिरणों की गणना के तरीके के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया है.


काला हिरण वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम-1972 की अनुसूची-1 में शामिल है. रेड डेटा बुक में इसे विलुप्तप्राय जीवों की श्रेणी में दर्ज किया गया है. ओडिशा में पिछली बार वर्ष 2021 में काले हिरणों की गणना की गई थी. उस समय गंजाम जिले में काले हिरणों की आबादी 7,358 रिकॉर्ड की गई थी.


इसे भी पढ़ें:


Thane Building Collapsed: ठाणे के भिवंडी में हादसा, दो मंजिला इमारत गिरी, एक शख्स की मौत