Maharashtra Police: महाराष्ट्र के भायंदर इलाके में बाल छोटे काटे जाने से गुस्साए 13 वर्षीय एक लड़के ने कथित तौर पर ऊंची इमारत से कूदकर जान दे दी. पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात हुई. लड़के के परिवार के मुताबिक, आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसका एक रिश्तेदार बाल कटवाने के लिए ले गया और बाल छोटे करवा दिए. जिससे छात्र परेशान था.
फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से लगाई छलांग
अधिकारी ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उसने 16वीं मंजिल के अपने फ्लैट के बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी. अधिकारी ने बताया कि उसका शव परिसर में खून से लथपथ पड़ा मिला. उन्होंने बताया कि नवघर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है.
नागपुर में अलग-अलग दो घटनाओं में 2 की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक घंटे के अंदर अलग-अलग दो घटनाओं में आपसी विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे हुई एक घटना में धीरज चुटेलकर (30) की उसके एक पुराने पड़ोसी राजेश मन्ने (27) ने कथित तौर पर हत्या कर दी. दोनों के बीच कोई पुराना विवाद था. अधिकारी ने बताया कि चुटेलकर विनोबा भावे नगर इलाके गया था जहां उसकी मन्ने से बहस हो गई.
उन्होंने बताया कि मन्ने और उसके साथियों ने धारदार हथियार से कथित रूप से वार कर चुटेलकर को मार डाला. पुलिस के अनुसार उस बाद चुटेलकर के भाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने मन्ने की हत्या करने की कोशिश की लेकिन वह बच गया.
उन्होंने बताया कि मन्ने और चुटेलकर के भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (आपराधिक कृत्य को एक मंशा से अंजाम देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पचपोली इलाके में मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुई एक अन्य घटना में उमेश नंदेश्वर (40) पर पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों ने कथित तौर पर तलवारों और चाकुओं से हमला किया. नंदेश्वर का अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि पचपोली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.